ताजा खबरे
IMG 20240109 WA0266 परंपरा : अन्तराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में आने के लिये पीले चावल बांटे Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। 12 से 14 जनवरी तक बीकानेर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में निमंत्रण के लिए मंगलवार को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में आम जन को पीले चावल देकर बुलावा दिया गया। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी उपस्थित रहे। श्री व्यास ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव ने वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में बीकानेर की एक अलग पहचान स्थापित की है। अधिक से अधिक लोग अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में आएं इससे बीकानेर में पर्यटन उद्योग को नयी ऊंचाई मिलेगी। पर्यटन विभाग के विभिन्न अधिकारियों और अन्य सहयोगियों द्वारा लोगों को उत्सव में भागीदारी का न्यौता दिया गया और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम बीकानेर पवन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा सहित रोबिलेग्रुप लीडर शयाम जोशी, किशोर कला, अनिल बोडा, कवर लाल, दिनेश, श्याम, विजय कुमार, अशोक बोहरा, रविन्द्र जोशी, घरमू माईकल सीताराम कच्छावा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share This News