ताजा खबरे
IMG 20210909 WA0123 बड़ी खबर: पर्यटन में राजस्थान की नहीं दिलचस्पी? Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। विश्व पर्यटन मानचित्र पर राजस्थान का नाम प्रमुखता से लिया जाता है लेकिन राजस्थान पर्यटन विभाग इस मामले में सक्रिय कम और उदासीन अधिक है। इसकी बानगी कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में 10 से 12 सितम्बर तक चल रहे ट्रेवल एंड टूरिज्म यानि टीटीएफ मेले में देखी जा रही है। इस मेले में गुजरात, मुम्बई, चेन्नई आदि राज्यों से भागीदारी है जबकि राजस्थान का नाम नहीं है जबकि बंगाल से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान की सैर के लिए आते है। बंगाल के लोगों का कहना है कि राजस्थान बिना पर्यटन ही अधूरा है। यह ठीक वैसा ही है जैसे कि सब्जी बिना नमक की सब्जी। 12 सितम्बर तक चलने वाला मेला भी फीका है। बंगाल के पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि राजस्थान पर्यटन विभाग को इसमे दिलचस्पी लेनी चाहिए थी, इसका असर वहां पर्यटन पर पडेगा।


Share This News