ताजा खबरे
IMG 20231214 WA0094 बीकानेर की विरासत और पर्यटन को मज़बूत करें: आचार्य दीक्षित Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। पर्यटन आज उद्योग का दर्जा ले चुका है। हजार हवेलियों के शहर बीकानेर में ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन स्थलों को मज़बूत बनाना और इस उद्योग को उन्नत करना समय की मांग है।
उक्त विचार एमजीएसयू कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने गुरुवार तड़के सचिवालय में व्यक्त किये। दीक्षित द्वारा आज ख्यात इतिहासकार प्रो॰ तेज कुमार माथुर के बीकानेर आगमन के अवसर पर पर्यटन विषय को लेकर चर्चा के दौरान बीकानेर के इतिहास के विभिन्न आयामों पर विस्तृत बातचीत हुई। इतिहास विभाग की संकाय सदस्या व विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने भी कुलपति सचिवालय में आचार्य दीक्षित की उपस्थिति में प्रो॰ माथुर को अपनी हालिया प्रकाशित दो पुस्तकें भेंट कीं।
इससे पूर्व आचार्य दीक्षित ने प्रो॰ माथुर को शॉल, उपरिया, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। प्रो॰ माथुर ने चर्चा के दौरान बीकानेर के आधुनिकीकरण में महाराजा गंगा सिंह के योगदान को स्मरण किया। सेवानिवृत इतिहास विषय के व्याख्याता डॉ॰ पी एम जैन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Share This News