Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना में प्रभावित हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूरोपीय यूनियन ने विशेष तैयारी शुरू की है। यूनियन ने अपने सदस्य देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसी माह कोविड-19 सर्टिफिकेट की शुरुआत की है। ये सर्टिफिकेट कोरोना से सुरक्षित होने का यूरोपीय संघ द्वारा जारी एक डिजीटली एप्रूव्ड सर्टिफिकेट है। जानकारी में रहे कि कोरोना काल में विश्व में पर्यटन के क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई है अब विश्व फिर से पटरी पर लौटने की कोशिश कर रहा है तो कुछ देश अपने पर्यटन उद्योग को भी नई ऊंचाई देना चाहते हैं। इसके चलते यह शुरुआत की गई है। यूरोपीयन यूनियन केवल उन्हीं विदेशी पर्यटकों को अपने यहां पर आने की मंजूरी दे रहा है जिन्होंने उनके द्वारा मंजूर की गई कोरोना वैक्सीन की खुराक ली है। हालांकि यूरोपीय संघ के नियमों को मानने के लिए इसका कोई भी सदस्य देश बाध्य नहीं है।