ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20231123 090506 38 बुआ का भतीजी पर अत्याचार, चिमटे से दागा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में लूणकरणसर में एक बुआ ने 9 साल की भतीजी को चिमटे से दाग कर जख्मी कर दिया। बुआ के अत्याचार ने सभी को हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार बच्ची माता-पिता की मौत के बाद बुआ के पास रह रही थी। शनिवार को उसे स्कूल में बैठने में दिक्कत हो रही थी, टीचर ने बच्ची से पूछा तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी और घर जाने से मना कर दिया। बच्ची ने बताया कि उसकी बुआ पिछले 2 माह से उसके साथ टॉर्चर कर रही थी। स्कूल स्टाफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया। इसके बाद से मासूम को नारी निकेतन में रखा गया है।

लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश विश्नोई ने बताया कि राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या की रिपोर्ट पर बुआ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची की उम्र 9 वर्ष है और लूणकरणसर के एक स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है। उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने बच्ची को नारी निकेतन भेज दिया है।।ठीक से बैठ नहीं पा रही थी
उन्होंने बताया- माता-पिता की मौत के बाद से बच्ची अपनी बुआ के पास रह रही थी। जानकारी के अनुसार, उसके दादा-दादी भी असहाय हैं। बताया गया कि बुआ ने आते ही मासूम से घरेलू कार्य करवाना और मारपीट करनी शुरू कर दी थी। रिपोर्ट में बताया- बुआ ने उसे शरीर पर जगह-जगह गर्म चिपटे से दाग दिया। बच्ची ने टीचर को यह भी बताया कि उसे खाना भी नहीं दिया जाता है।


इसके बाद शनिवार को बच्ची ठीक से बैठ नहीं पा रही थी। ऐसे में जब टीचर ने उससे पूछा तो मासूम ने रोते हुए पूरी कहानी बता दी और घर जाने से मना कर दिया।


चाइल्ड हेल्पलाइन से मांगी मदद
विद्यालय स्टाफ ने कस्बे के विद्यालय विकास समिति सदस्य विनोद चोपड़ा, महिपाल सिंह राठौड़ व राजाराम धतरवाल सहित जनप्रतिनिधियों को घटना बताई तथा उसके बाद चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 पर सूचना दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन से बबीता व्यास ने पहुंचकर बच्ची से पूछताछ की और पुलिस व नारी निकेतन को सूचना दी गई।


Share This News