ताजा खबरे
IMG 20200912 WA0010 1 बीकानेर : आज सुबह की ख़ास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बेटा कहे बाप से तेरी क्या औकात” शीघ्र होगा रिलीज़

Tp न्यूज। बीकानेर के वी-सीरीज व भारती आॅडियों के बैनर तले बन रहा हिन्दी विडियों एल्बम बेटा कहे बाप से तेरी क्या औकात” शीघ्र रिलीज़ होगा।
प्रोड्यूसर वी सीरीज के वीरेन्द्र अभाणी व भारती आॅडियों के राजेन्द्र छंगाणी के बैनर तले बीकानेर में बहुत ही शानदार “बेटा कहे बाप से तेरी क्या औकात” हिन्दी विडियों एलबम अत्तिशीघ्र रिलीज होने जा रहा है। इस वीडियो को डायरेक्टर प्रमोद कौशिक, संगीत व स्वर रफीक राजा, गीत जितेन्द्र मिर्जापुरी, आॅडियों प्रोड्यूसर स्वः अरूण नारुला ,डीओपी व एडिटर विजय मारू,डीओपी गणेश जेदिया, मेकअप मेन शिव मारू,प्रोडक्शन कंट्रोलर बाबा खान , कलाकार पवन शर्मा, आंनदसिंह भाटी, रामेश्वर ओझा, पूनम चौधरी, जितेन्द्र सेवग,अनिशा कादरी, मास्टर युवराज छंगाणी ,विशेष आभार डॉ. एम. एम. बैगानी ,कौशल दुग्गड़, विजयसिंह शेखावत, ल्याकत अली, अजय त्यागी, मितेश मेहता, डाॅ सुधीर शर्मा, राजीव मित्तल, सुनील बोडा, गुलाब चौपडा, नवीन कांकरिया,दिनेश श्रीश्रीमाल का रहा है।

मुरलीधर व्यास नगर में काढ़ा वितरण

Tp न्यूज। विप्र फाउंडेशन का आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम। 20वां चरण आज मुरलीधर व्यास नगर स्थित शिव मंदिर में प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य ने अभियान की शुरुआत कर सम्पन्न करवाया। प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि इस कोरोना काल मे विप्र फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार से जुड़े हर कार्य को प्राथमिकता देते हुए लगातार सक्रिय है हर कार्यक्रम में समाज बन्धुओ और नारी शक्ति का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है आगामी दिनों में भी यह कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेंगे। कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने बताया कि शहर में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना कहर पर नियंत्रण के लिए विप्र फाउंडेशन लगातार प्रयाशहरत है इसी कड़ी में आज मुरलीधर व्यास नगर रोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर में काढ़ा बनाकर डोर टू डोर जनमानस को काढा पिलाकर इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ से अवगत करवाया। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष पारीक ने बताया कि यह कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग के सहयोग से किया जाता है पारीक ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगो विशेषतया महिलाओं में काढ़ा ग्रहण करने में रुचि दिखाई । घर घर विप्र फाउंडेशन के काढ़ा वितरण अभियान में क्षेत्रवासियों को इसकी विधी भी बताई । आयुर्वेद काढ़ा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश गौड् की देखरेख में बनाया गया।कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने क्षेत्र वासियों द्वारा किये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो का आभार जताया।जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कल इसी कड़ी में रविवार को मरुधर जिम के पास,जस्सूसर गेट के अंदर कल काढ़ा वितरण कार्यक्रम अनवतर जारी रहेगा विप्र फाउंडेशन महामंत्री भवानी जाजड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने हेतु आम लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इसको ध्यान में रखते हुवे अगला कार्यक्रम शनिवार को गौतम भवन गंगाशहर रविवार को अंत्योदय नगर बंगलानगर में किया जाएगा, महामंत्री सरला राजपुरोहित ने बताया कि उक्त होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।।जिला महामंत्री नारायण पारीक व सचिव के सी ओझा लक्षमण सुथार छोटूलाल चुरा प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य महामंत्री संगठन अनुराधा आचार्य सचिव राजूदेवी व्यास चित्रा शर्मा सुनीता पारीक मधु शर्मा कौशल्या पारीक घनश्याम ओझा रोहित श्रीमाली नंदकिशोर गालरिया युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा सहित प्रमुख कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा ।

IMG 20200912 WA0097 बीकानेर : आज सुबह की ख़ास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

साप्ताहिक लॉक डाउन में परिवर्तन

Tp न्यूज। बीकानेर में अब शनिवार को रात 8 बजे तक बाजार खुलेंगे । जिला कलेक्टर अमित मेहता ने इसको लेकर आदेश जारी किए है पहले शनिवार शाम को 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घंटे के साप्ताहिक लॉकडाउन के आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए थे । अब कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को 8 बजे तक बाजार खोलने के आदेश जारी किए है।

भीषण सड़क हादसे में 2 देश के सपूतों की मौत

Tp नई। आज बीकानेर जिले के सैरुणा पुलिसथाना क्षेत्र में शनिवार को सेना की सफारी गाड़ी का टायर फटने दो अधिकारियों की मौत हेा गई। जबकि इसमें दो जनें गभीर रुप से घायल हो गए। दोनों अधिकारी सेना में मेजर व कर्नल रेंक स्तर के थे। सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में सेना की सफारी गाड़ी का टायर फट गया, जिसमें सेना के मेजर व कर्नल की मौत हो गई और दो जने गंभीर रुप से घायल हो गए। सेना की इंफेंटरी रेजिमेंट के सीओ मनीष सिंह चैहान व मेजर नीरज शर्मा के रुप में मृतकों की पहचान हुई है। इस हादसे की सूचना पर सैरुणा पुलिस थानाधिकारी अजय गिरधर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

IMG 20200912 WA0093 बीकानेर : आज सुबह की ख़ास खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News