ताजा खबरे
IMG 20210920 005005 4 श्रीकोलायत में खुलेंगे दो स्कूल, दो होंगी क्रमोन्नत * डॉ कल्ला शनिवार को आएंगे ** शौर्यपदक धारकों को भूमि आवंटित ***आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 के तहत श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2 नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने तथा 2 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का मोहल्ला, वार्ड नंबर 16, देशनोक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोडो का बास, चक 10 डीओबीबी में नवीन विद्यालय खोले गए हैं तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोडिया मानसर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नेहरू बस्ती, देशनोक को राजकीय प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। इन नवीन विद्यालयों की स्वीकृति व क्रमोन्नति के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।

शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला शनिवार को आएंगे
Thar पोस्ट, बीकानेर, 30 मार्च। शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला के बीकानेर प्रवास का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार डॉ. कल्ला अब शुक्रवार को रात्रि रेलमार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर शनिवार वा
सुबह 4.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला शनिवार व रविवार को बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा रविवार रात्रि 11.20 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।

शौर्य पदक धारकों को भूमि आवंटित
Thar पोस्ट बीकानेर। उपनिवेशन आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को राजस्थान के 9 पात्र शौर्य पदक धारकों को पात्रता के अनुसार भूमि आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया।
उन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के द्वितीय चरण में 211.10 बीघा कमाण्ड एवं 11 बीघा अनकमाण्ड सहित कुल 222.10 बीघा भूमि का आवंटन किया गया।
आवंटन कार्यवाही में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सौंकरिया, उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैयालाल सोनगरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दिलीपसिंह शेखावत, तहसीलदार शिवशंकर सिंह यादव एवं शौर्यपदक धारक एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री
Thar पोस्ट बीकानेर। आपदा प्रबंधन व सहायता विभाग मंत्री गोविन्द राम मेघवाल गुरुवार को सुबह 10 बजे पूगल की कुम्हारवाला ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 11:30 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति, गणेशवाली के वेयर हाउस गोदाम का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2 बजे पूगल अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे तथा रात्रि विश्राम पूगल में ही करेंगे।
आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल शुक्रवार को 10 बजे ग्राम गुल्लूवाली के भागू गांव में स्वागत कार्यक्रम सहित अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।


Share This News