ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 2 बीकानेर आज दिनभर, बीजेपी का धरना प्रदर्शन जारी * पुष्करणा ओलम्पिक सावा के अनुदान के लिए गुरुवार अंतिम दिन, विष्णु गणवेश में दूल्हों का होगा सम्मान** बीजेपी खेलकूद में नियुक्तियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर । रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जयपुर में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशाल विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियों के विरोध में आज बुधवार को बीकानेर शहर भाजपा द्वारा गांधी पार्क, सर्किट हाउस के सामने शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया ।धरने के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मुखर होते हुए एक स्वर में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की घटना को निंदनीय करार देते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले के तार राजीव गाँधी स्टडी सर्किल से होते हुए स्वयं मुख्यमंत्री से जुड़े हैं। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए और युवाओं को न्याय देने के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए ।देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित,जिला महामंत्री मोहन सुराणा,जिला महामंत्री अनिल शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास डॉ. सुषमा बिस्सा, कौशल शर्मा, विजय उपाध्याय, मो. रमजान अब्बासी, देवकिशन मारू, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, सुमन छाजेड इत्यादि ने भी विचार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार संघर्ष का आह्वान किया ।जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि 3 फरवरी से 08 फरवरी के बीच भी जारी रहेगा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि इस घटना के विरोध में गुरुवार, 03 फरवरी को अपरान्ह 12.00 बजे किसान मोर्चा बीकानेर शहर द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

save 20220202 2313336937039354452192624 बीकानेर आज दिनभर, बीजेपी का धरना प्रदर्शन जारी * पुष्करणा ओलम्पिक सावा के अनुदान के लिए गुरुवार अंतिम दिन, विष्णु गणवेश में दूल्हों का होगा सम्मान** बीजेपी खेलकूद में नियुक्तियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने राज्य में उच्च शिक्षा तंत्र में निरन्तर बिगड़ती स्थितियों और बढ़ती हुयी अराजकता पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है।इस संबंध में राज्यपाल को पत्र लिखकर संगठन के महामंत्री डॉ सुशील कुमार बिस्सू ने बताया है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के सम्पादन में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार के जो समाचार निरन्तर प्राप्त हो रहे हैं, उससे शिक्षा तन्त्र और शासन की गरिमा तार तार हुयी है । इस कदाचार में राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों के लिप्त होने के समाचार आ रहे हैं । राज्य के अधिकांश जिलों में इस संस्था से जुड़े शिक्षकों को रीट परीक्षा के आयोजन में प्रमुख जिम्मेदारियां दी गई , जिसमें वरिष्ठता आदि अन्य मापदंडों की बिल्कुल अनदेखी की गई । सरकार में पदस्थ कुछ व्यक्तियों के संरक्षण के कारण परीक्षा की शुचिता को नियमों से परे जाकर खंड-खंड किया गया । राजकीय महाविद्यालयों की तरह ही विश्वविद्यालयों में भी अनेक अनिमितताएं हुई हैं । संघठन के अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि राज्यपाल से राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आ रही गिरावट को दूर करने के लिए अपनी महती संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए उचित कार्रवाई करने तथा राजस्थान के शिक्षा-क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच करवाकर शिक्षकों की गरिमा व उनके सम्मान को पुनर्स्थापित करने की मांग की गई है।

पुष्करणा सावा : अनुदान का लाभ लेने के लिए गुरुवार अंतिम दिन

Thar पोस्ट। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह (ओलम्पिक सावे) के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए गुरुवार तक ही आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद आवेदन करने पर 18 फरवरी को होने वाले सामूहिक सावे के दौरान योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 5 दिनों से गोकुल सर्किल स्थित समिति के कार्यालय में प्रातः 10 से सायं 5 बजे विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार तक अनुदान के 45 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। गुरुवार के बाद आवेदन करने वालों को अनुदान का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर गुरुवार तक आवेदन करना जरूरी है।
यह दस्तावेज करवाने होने उपलब्ध
व्यास ने बताया कि सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए वर-वधू दोनों का आयु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना होगा। वहीं जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं की मार्कशीट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस तथा वर अथवा वधू का मेडिकल प्रमाण पत्र भी देना होगा। इनके अलावा वर या वधू में से किसी एक का मूल निवास प्रमाण पत्र, किसी एक का पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, भामाशाह अथवा जन आधार कार्ड उपलब्ध करवाना होगा।

20220202 171256282291583094194404641919. बीकानेर आज दिनभर, बीजेपी का धरना प्रदर्शन जारी * पुष्करणा ओलम्पिक सावा के अनुदान के लिए गुरुवार अंतिम दिन, विष्णु गणवेश में दूल्हों का होगा सम्मान** बीजेपी खेलकूद में नियुक्तियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

पुष्करणा सावा : देश भर के स्वर्ण जयन्ति वर्ष वाले दम्पति का होगा सम्मान व विष्णु गणवेशी सभी दूल्हों को प्रशस्ति पत्र देगा रमक झमक। संस्था की आज एक बैठक हुई। अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ की अध्यक्षता में हुई । बैठक में भरत पुरोहित,गोपाल पुरोहित,गोपाल आचार्य, प्रेम छंगाणी,शिव छंगाणी,राधे ओझा,पवन व्यास,शुसील किराड़ू शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि बिना तामझाम, बिना सूट बूट, बिना घोड़ी व बिना बैंड बाजा के पौराणिक परम्परा का निर्वहन करते हुवे खिड़किया पाग, पीताम्बर,लौकार की छांव में नंगे पांव विष्णु गणवेश में शादी करने वालों को रमक झमक प्रशसन पत्र देकर तथा जिन दम्पति ने सावा 1973 में शादी की तथा वे शादी के स्वर्ण जयन्ति वर्ष में प्रवेश कर रहे है उनका रमक झमक की ओर से रमक झमक मंच पर अभिनन्दन किया जाएगा। राधे ओझा’ ने बताया कि आज दिनांक तक जिन ब्राह्मण बन्धुओं ने चाहे वो किसी भी राज्य या शहर में हो या देश विदेश के किसी कोने में हो,अगर उन्होंने अपनी पौराणिक परम्परा का पालन करते हुवे विष्णु गणवेश में शादी की है वे अपनी शादी का फोटो जो विष्णु गणवेश में हो,की फोटो सहित जानकारी रमक झमक को भेजे ।उनको रमक झमक की ओर से समाज के प्रतिष्ठित लोगों के हस्ताक्षर युक्त डिजिटल प्रशस्ति पत्र सावा पर दिये जाएंगे।इससे उनका सम्मान बढेगा और अन्य युवा प्रेरित हो सकेंगे।
बैठक में तय यह भी तय हुआ कि जिन दम्पति की शादी पुष्करणा सावा 1973 में हुई है वो विवाह के स्वर्ण जयन्ति वर्ष में प्रवेश कर रहे है उनको रमक झमक मंच पर बुलाकर उनका समाज व शहर के प्रतिष्ठित लोगों के बीच अभिनन्दन किया जाएगा और उनके संस्मरण मंच पर साझा कर लोगों को सावा सस्कृति को बढ़ाने के लिये प्रेरित किया जाएगा।
ओझा ने बताया कि इसके लिये वॉट्सप नम्बर 8003379670 व 9460502573 पर फोटो व विवरण भेजनी होगी।

Tp news भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के निर्देशानुसार खेल प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विशाल जोशी के निर्देशानुसार भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा बीकानेर शहर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला खेल प्रकोष्ठ में जतिन सहल को जिला संयोजक तथा शोभा सारस्वत एवं वीरेन्द्र सिंह देवड़ा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि खेल प्रकोष्ठ में नियुक्ति से भाजपा के विचार खेल एवं खिलाड़ियों के माध्यम से जन जन तक पहुंच पायेंगे वहीं खिलाड़ियों की सक्रियता और मनोबल से खेलों में बीकानेर शहर का नाम रोशन होगा। खेल प्रकोष्ठ में नियुक्ति से मार्शल आर्ट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धनंजय सारस्वत, महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी ताईक्वांडो चैम्पियन भरत गांधी, युनिवर्सिटी कराटे चैम्पियन हिमांशु सारस्वत, युनिवर्सिटी वुशू गोविंद राम केवटिया, हर्षित उपाध्याय, पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियन मास्टर ओमप्रकाश राजेरां, मार्शल आर्ट कोच कार्तिक गुप्ता, कोच वीरेन्द्र योगी, कोच शक्ति सिंह राजपुरोहित, नेशनल खिलाड़ी श्रवण पालीवाल तथा भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष मधुरिमा सिंह ने प्रसन्नता जताई है।


Share This News