


Thar पोस्ट, राजस्थान/ बीकानेर। 14 जनवरी। आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल और ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक और सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर बीकानेर-गुवाहाटी रेल दुर्घटना के घायल यात्रियों की कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने घटना स्थल का जायजा भी लिया।
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मेघवाल और ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर वे सिलीगुड़ी एवं जलपाईगुड़ी पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने घायलों को विश्वास दिलाया कि संकट के इस दौर में राजस्थान सरकार उनके साथ है तथा उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत पूरे घटनाक्रम की पल-पल की खबर ले रहे हैं तथा घायलों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय जिला प्रशासन से भी चर्चा की। श्री मेघवाल और श्री भाटी घटना स्थल भी पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत को दी पूरी जानकारी
उन्होंने बताया कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रैस ट्रेन दुर्घटना में घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से वार्ता कर उन्हें पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा ट्रेन दुर्घटना में गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की राशि तथा सामान्य घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की गई है। साथ ही घायलों के इलाज में हरसंभव मदद की जाएगी।



कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर काटे चालान
Thar पोस्ट, बीकानेर, 14 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक व एरिया मजिस्ट्रेट शारदा चौधरी तथा सदर थाना क्षेत्र की ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम (जेइटी) ने शुक्रवार को जयपुर रोड पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के मद्देनजर सघन राउंड लिया तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए।चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को सोफिया स्कूल, सांगलपुरा बस स्टैंड, रिलायंस स्टोर आदि इलाकों में कोविड एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित किए जाने के लिए लोगों से समझाइश की गई। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं पाए जाने पर सात स्थानों पर 1800 रुपये के चालान काटे गए। होटल, रेस्टोरेंट्स और बार आदि में गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
गाय के लिए जान देनी पड़े तो ये मेरा सौभाग्य होगा – भाटी
भाटी का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान सरकार की कैबिनेट द्वारा गौचर , औरण व चारागाह की भूमि पर हुए कब्जों को नियमित कर पट्टे देने के खिलाफ पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा । धरने पर दिनभर आम व खास लोगों का जमावड़ा रहा । अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर आकर अपना हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया । धरना स्थल पर मेले जैसा माहौल हो गया है । पहले दिन प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत सभी जिला मुख्यालय व उपखंड कार्यालय पर भाटी समर्थकों व गौ – प्रेमियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था ।भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को धरने पर स्वामी रामसुख दास जी महाराज तपोभूमि मुरली मनोहर धोरा के संत रघुवीर जी महाराज जो कि वर्तमान में नागौर , जालौर आदि जिलों में गौचर , औरण व चारागाह भूमि की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं , उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से समय लेकर राज्य के अन्य संत महात्माओं के साथ गौचर भूमि को संरक्षित रखने के लिए मिलेगें ।पूर्व मंत्री भाटी ने सभी का बताया कि ऐसे कार्यों में जब तक समाज कि भागीदारी नहीं होगी , व्यवस्था सुधर नहीं सकती । सरकार इन कार्यों में भी अपना लाभ देखती है । भाटी ने कहा कि गौ रक्षा के लिए जान भी जाती है तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझुंगा । बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के पास पूरे देश भर से गौ – भक्तों , गौशाला संचालकों व साधु – संतों ने फोन पर भाटी के इस पुनित कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम भी आपके इस कार्य में साथ हैं ।
आज धरना स्थल पर नाल से आये गोविन्द जी महाराज , रामधाम सींथल आनन्द आश्रम के रामपाल जी महाराज , गणेश जी महाराज , प्यारेरामजी महाराज , परमात्माराम जी महाराज , सुरजाराम ‘ जी महाराज , पं . प्रभुदयाल राजपुरोहित , पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य , समाजवादी नेता नारायणदास रंगा ‘ शेरे ‘ , ब्रजरतन किराडू , देवकिशन चाण्डक , पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह किल्चू , लक्ष्मी देवी सोढ़ा , मनोहरलाल सियाग , ओम पेड़िवाल , सुन्दर जोशी , मंगेजसिंह हाडलां , सत्यनारायण गहलोत , गिरधारी सिंह , शिवजी उपाध्याय , शारदा राव , सरपंच रामलाल , सतपाल नायक , जेठाराम पूर्व सरपंच गजनेर , मोतीसिंह , ईश्वरसिंह झाला , मघाराम पलाना , धनसुख सारस्वत , चांदरतन सांखला , मोहनसिंह नाल , हरिसिंह बडगुजर , मनोहरसिंह झझु , पूर्व पार्षद गोपीकिशन गहलोत , भगवती प्रसाद गौड़ , इन लोगों ने धरना स्थल पहुंच कर भाटी के इस पुनित कार्य में सदैव साथ रहने की बात कहीं ।
खाद्य तेल को यूँ बहाना उचित नहीं
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ू, बीकानेर तेल ऑयल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश गोयल एवं पंकज गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को सरलता से क्रियान्वित करने बाबत ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के जीवन रक्षा हेतु चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की हम हृदय से सराहना करते हैं | लेकिन वर्तमान में चलाया जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुक्रवार को करणी औद्योगिक क्षेत्र में दिशाहीन होता नजर आया | करणी औद्योगिक में एक खाद्य तेल की इकाई में सर्वे किया गया जिसमें अवधि पार मिले करीब 1500 लीटर तेल को नाले में बहाकर नष्ट कर दिया गया | जबकि इसके विपरीत यदि खाद्य तेल अवधि पार हो जाता है तो उसके केवल गुणवत्ता में फर्क आ जाता है ना कि खाद्य तेल अखाद्य बन जाता है जिसको उद्यमी अन्य ऐसी जगहों जहां इस तेल का विभिन्न अन्य उत्पादों में प्रयोग हो इसको बिक्री कर सकता है | फिर भी यदि किसी भी तरह का अंदेशा हो तो माल को सीज कर माल की सेम्पल जांच करवाया भी जा सकता है और उपभोक्ताओं के हित में अवधि पार हुए तेल को खाद्य तेल के रूप में बेचने हेतु पाबंद भी किया जा सकता है | माल को इस तरह नाले में बहा देने से उद्यमी को आर्थिक नुकसान पहुंचाना न्यायोचित नहीं है |

रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने झुगी में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया मकर सक्रांति का त्यौहार
Thar पोस्ट। रोट्रक्ट क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कल्ला व सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि मकर सक्रांति के अवसर पर क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शहर के अलग-अलग स्थानों पर बिस्किट और नमकीन वितरण किया गया संयोजक भानू जिंदल ने बताया की वितरण कार्यक्रम के दौरान क्लब की मुलाकात रोबिन हुड आर्मी के सदस्यों से हुई जिन्होंने आज के सेवा प्रकल्प में व्यवस्था बनाने में रोट्रक्ट क्लब का सहयोग दिया रोबिन हुड आर्मी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं रोट्रक्ट क्लब क्लब ने सदस्यों के नेक कार्य की सराहना करते हुए उनके शिक्षा की लहर अनवरत जारी रहे इस हेतु पेन देकर सम्मानित किया इस नेक कार्य मे क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष, गौरव मूंधड़ा, प्रिंस करनानी, नितेश स्वामी ,अभिमन्यु जाजड़ा, आनंद बंसल ,प्रियंका खण्डेलवाल, भावन तंवर,राहुल बतरा, गौतम साहब, कोमल,मनीषा, यश राज अभिषेक ,गौरव, सगुन ,सचिन उपस्थित रहे


