ताजा खबरे
समाधि स्थल पर तोडफ़ोड़ व दो पक्षों में मारपीट3 घण्टे बिजली बंद रहेगीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने ली रूणिया बड़ा बास भाजपा मंडल की बैठकन्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन 25 मई कोकोरोना के नए वैरिएंट में ये है लक्षण, आईपीएल क्रिकेटर भी आया चपेट में, भारत मे भी मिले पॉजिटिवभाजपा गोपेश्वर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणाक्रिकेट सट्टा : मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस की दबिश, एक बुकी गिरफ्तारपाकिस्तान के लिए जासूसी, ज्योति मल्होत्रा के बारे में गहन पड़ताल जारीबीकानेर : पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबितगर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बात
Share This News

योजना में रजिस्ट्रेशन की तिथि 7 मई से बढ़ाकर 31 मई की गई

Thar पोस्ट, न्यूज। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुनः एवं नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब प्रदेश के वो सभी परिवार जिनका या तो योजना में रजिस्ट्रेशन नही हुआ है या योजना में जिनकी बीमा अवधि खत्म हो गई है वो सभी 31 मई 2022 तक 850 रूपये में नजदीकी ई-मित्र केन्द्र के या स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से योजना में अपना और अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा एवं परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के हर परिवार को चिरंजीवी योजना से जुडने की अपील की जिससे कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए अब लीवर ,हार्ट, किडनी, बोनमेरो ट्रांसप्लांट, कॉकलियर इम्प्लांट, घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हा प्रत्यारोपण जैसे महंगे इलाज भी योजना में अब निःशुल्क उपलब्ध है। इन नए इलाज के जुड़ने के साथ ही अब योजना में पैकेजेज भी 1597 से बढ़कर 1633 हो गए है। योजना से अब तक ज़िले के 74 हजार से अधिक लोग निःशुल्क इलाज से लाभान्वित हो चुके है। आमजन को उनके घरों के पास ही गुणवत्तापूर्ण इलाज निःशुल्क मिलें इसके लिए योजना से लगातार प्राइवेट अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है। योजना से अब तक जिले के 26 सरकारी और 8 निजी अस्पताल जुड़ चुके है।योजना के डीपीसी ईशान पुष्करणा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमीत परिवारो को दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता की स्तिथि में आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी बीमित परिवार योजना के पात्र लाभार्थी होंगे और बीमित परिवार के सदस्य अथवा सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दुर्घटना के कारण हाथ, पैर, आंख की स्थाई पूर्ण क्षति होने पर पांच लाख रूपये तक का आर्थिक सम्बल प्रदान किया जाएगा।

सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर रविवार को बीकानेर पंचायत समिति में होगी भर्ती
बीकानेर। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी जीटीओ के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम पंचायत समिति स्तर पर किया जा रहा है। शनिवार को पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के 120 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। जिनका शारीरीक मापदंड करने के बाद 38 युवाओं का चयन किया गया। इस श्रृंखला में 8 मई 2022 को बीकानेर पंचायत समिति में विशेष भर्ती होगी। इसी प्रकार 9 को श्रीकोलायत, 10 बज्जू खालसा, 11 को लूणकरणसर तथा 12 मई को पंचायत समिति नोखा की विशेष भर्ती होगी। इसका समय प्रातः 11:00 से 4:30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को समस्त मूल दस्तावेज लेकर समय पर भर्ती स्थल पर उपस्थित होना होगा। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com तथा मोबाइल नंबर 8619863856 पर संपर्क किया जा सकेगा।


Share This News