ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20220110 191428 15 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। एसीबी की कार्रवाई के दौरान फरार हुए सीआई राणीदान उज्जवल को एसपी योगेश यादव ने निलंबित कर दिया है। एसपी यादव के अनुसार प्राथमिक जांच के बाद राणीदान को निलंबित किया गया है। वहीं एएसआई जगदीश ‌व कांस्टेबल राजाराम पर अभी कार्रवाई नहीं की गई है। एसीबी की रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।बता दें कि रविवार को हुए प्रकरण के बाद सीआई राणीदान, एएसआई जगदीश व कांस्टेबल राजाराम को लाइन हाजिर कर दिया गया था। एसपी के अनुसार राणीदान व राजाराम अभी तक फरार है। वहीं जगदीश लाइन में है।

Thar पोस्ट, अजमेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अंशमात्र भी विखंड नहीं होगा। यहां से कोई भी स्टाफ कहीं नहीं भेजा जाएगा। पाठयक्रम और शिक्षा समन्वयन केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है। यह बात उन्होंने अजमेर मेें विशेष बातचीत में कही।
डॉ. कल्ला ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विखंडन जैसे प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अजमेर से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पहचान है। इसके महत्व को कमतर नहीं किया जाएगा। सरकार का बोर्ड के विखंडन का कोई इरादा या प्रस्ताव नहीं है।
केवल समन्वयन केंद्र
संभागीय मुख्यालयों पर बोर्ड कार्यालय खोलने की बातों को निराधार बताते हुए कहा कि कल्ला नेे कहा कि पाठ्यक्रम और शैक्षिक समन्वयन के लिए केंद्र बनाए जाने प्रस्तावित हैं। ना बोर्ड का कोई स्टाफ यहां से जाएगा ना कोई इसकी आवश्यकता है।
परीक्षाएं कोविड परिस्थिति पर निर्भर
बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं के आयोजन से जुड़े सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य के 25 जिलों में कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। परिस्थितियां अनुकूल हुई तों इन्हें फरवरी या इसके बाद कराया जाएगा। दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित हैं। राज्य में कोरोना फैलाव और परिस्थिति के अनुसार परीक्षाएं कराने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ऑनलाइन शिक्षा को देंगे बढ़ावा
डॉ.कल्ला नेे कहा कि कोरोना संक्रमण में ऑनलाइन-डिजिटल शिक्षा अहम हो गई है। 5 हजार स्कूल में ऑनलाइन शिक्षण शुरू हो चुकी है। 7500 स्कूल में डिजिटल शिक्षा के लिए कामकाज जारी है। सरकार आगामी दो साल में सीनियर सेकंडरी स्तर के सभी स्कूल में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन शिक्षण संसाधन उपलब्ध करा देगी।
तबादला नीति तैयार
डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य में शिक्षकों के तबादलों के लिए नई नीति तैयार की गई है। इसके अनुसार ही तबादले किए जाएंगे। राज्य में रीट के माध्यम से 32 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीएम गहलोत ने 20 हजार शिक्षकों की भर्ती रीट के माध्यम से कराने का ऐलान किया है।

img 20220113 1915067925368683290293141 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

पूर्व मंत्री भाटी का आंदोलन Thar पोस्ट। गोचर ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमित करने के राजस्थान सरकार के फैसले के बाद 13 जनवरी से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सरह नथानिया गोचर भूमि में धरने पर बैठे हैं। अन्य राजनीतिक धरनों से जुदा इस धरने में राजनीतिक नारेबाजी की जगह वेद मंत्र गूंज रहे हैं तो यज्ञ में आहुतियां दी जा रही है। वहीं भजनों से धरनार्थियों को बांधा जा रहा है। राजनीतिज्ञों के साथ-साथ साधु संतों का धरना स्थल पर आना जारी है।भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया सोमवार को धरनास्थल पर पंडित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में त्रिशती यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में मुरलीधर पुरोहित दामोदर किराडू व पुण्यानन्द आश्रम के ब्रह्मचारी बालको ने मंत्रोच्चार किया। यज्ञ में देवी सिंह भाटी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन आचार्य, उद्योगपति देवकिशन चांडक अंशुमान सिंह भाटी सहित उपस्थित जन समुदाय ने यज्ञ में आहुतियां दी । सोमवार को स्वामी सोमगिरि महाराज के उत्तराधिकारी शिवबाड़ी महंत विमर्शानंद महाराज ने धरना स्थल पर पहुंचकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को इस पुनीत कार्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विमर्शानंद ने कहा गोचर बचाना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा गोचर है तो गाय है, गाय हैं तो यह सनातन धर्म है और यह धर्म है तभी हिंदुस्तान है । महंत ने कहा सरकार , समाज , संन्यासी व आमजन की भागीदारी से ही गोचर को बचाना संभव है । उन्होंने कहा यह धरना समाज की जागरूकता के लिए व सरकार की नीतियों के खिलाफ उठाया गया सकारात्मक कदम है।

screenshot 20220117 190909 whatsapp8592752228944407628 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। 251 चयनित परिवारों को राशन किट। श्री बालचन्द राठी मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आज श्री मति कमला देवी राठी की प्रथम पुण्यतिथि पर “श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र” के 251 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित की गई ट्रस्ट के प्रन्यासि श्री जुगल राठी ने बताया कि यह संस्था कई वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसमे इन परिवारों को प्रत्येक माह राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है मेरी माता जी स्वयं भी इस ट्रस्ट में समय समय पर अपना योगदान देती थी आज यह कार्यक्रम निज निवास बालकमल पर रखा गया जिसमें बीकानेर नगर निगम क्षेत्र की महापौर श्री मति सुशीला कंवर राजपुरोहित, कन्हैया लाल कल्ला, चम्पक मल सुराणा, बसन्त नौलखा, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, प्रशांत कंसल, सुशील कुमार जी (dgm sbi bank) अनिल सहाय (Agm sbi bank ) की गरिमामयी उपस्थिति रही व सम्मस्त परिवार जन के साथ यह वितरण कार्य सम्पन्न किया गया।

img 20220117 wa0005 850x4916943022127731043455 1 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज में व्यवस्था परिवर्तन व जागरूकता को लेकर वार्ड नंबर 43 के प्रबुद्ध जनों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के राजकुमार किराडू ने बताया कि भारतीय समाज परंपरागत रूप से परस्पर निर्भरता पर टिका हुआ रहा है। समाज में एक दूसरे का सहयोग हमारी जरूरत रही है। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी इस अवधारणा को और मजबूत बनाना चाहती है। समाज में बड़े, बुजुर्ग व प्रबुद्ध जन सशक्त रूप से समाज का संबल होते हैं। सोसायटी का आग्रह है कि हमारे प्रबुद्ध जन, बड़े बुजुर्ग, सामर्थ्यवान लोग समाज में अपना यथा संभव योगदान दें, इनका योगदान समाज को संबल प्रदान करेगा। चाहे समाज के वंचित लोगों की सहायता हो या ऐसे लोगों को जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाना हो। आपका सहयोग जरूरतमंद का आशीर्वाद बन सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि अपना ज्ञान, अनुभव, सामर्थ्य समाज सोसायटी के मंच से समर्पित करें।
संथा के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि इसी भावना को लेकर कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी प्रत्येक मोहल्ले में जाकर शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की दिशा में अग्रसर है। मोहल्ले के ऐसे बच्चे जो स्कूल नही जाते,उन्हें चिन्हित कर स्कूल भेजने एवं निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करवाई जाएगी।जो महिलाएं अपने कौशल के दम पर अपनी आर्थिक स्थिति महबूत करना चाहेगी, उन्हें विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाये जाएंगे। इसी क्रम में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सघन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
इसी कड़ी में पधारें सभी प्रबुद्ध जनों को एक प्रारूप दिया गया, जिसमें उनको अपने मोहल्ले के शोषित और वंचित निवासी, जो इन सभी योजनाओं और सहयोग का लाभ लेना चाहते हो, का पूर्ण विवरण भर कर संस्था में जमा करवाना होगा।
अंत मे संस्था के ओम सोनगरा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की। संवाद कार्यक्रम में जे पी व्यास,पार्षद किशन तंवर, हेमंत किराडू, चन्द्र शेखर चांवरिया, देवानन्द चांवरिया, मेघराज जनागल, गोवर्धन जनागल, गोपाल आचार्य,नंदू गहलोत,भारत गहलोत, प्रेम सिरोलिया, मुरलीधर गहलोत, भीम सेवग, आनंद श्रीमाली, अशोक कछावा, राजेश किराडू आदी उपस्थित थे।

img 20220117 wa00186473683371942646379 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

Thar पोस्ट, बीकानेर। अलवर में चौदह वर्षीय नाबालिग और मानसिक रूप से निशक्त मूक बधिर बालिका के साथ हुई दुष्कर्म और हैवानियत की घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर पूर्व विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों ने जिला महामंत्री मोहन सुराणा और जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री बलदेवराम धोजक के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

img 20220117 wa02051927198243947598143 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जिला मंत्री कौशल शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, विनोद करोल, जेठमल नाहटा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, विमल पारीक सम्मिलित रहे।सोमवार को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि घटना में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए साथ ही अलवर जिला प्रशासन द्वारा महिला परिवार को धमकाने की बजाय पीड़ित बालिका और परिवार का उचित प्रकार से पुनर्वास किया जाए ।

स्वरोजगार के लिए हर सम्भव मदद के लिए निगम आपके साथ है – उपमहापौर – राजेन्द्र
Thar पोस्ट, बीकानेर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित रोजगार परक प्रशिक्षण केन्द्र के समापन अवसर पर नगर निगम बीकानेर के उपमहापौर श्री राजेन्द्र पंवार ने कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं के लिए नगर निगम हमेशा तैयार है। जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित ये प्रशिक्षण सही मायने में आत्मनिर्भर भारत सरकार कार्यक्रम की कड़ी में सार्थक साबित हो रहा है।
संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने कहा कि प्रशिक्षित महिलाओं के लिए संस्थान अपने स्तर पर स्वरोजगार के लिए प्रयास करता है। नगर निगम में ऋण आदि की योजनाओं से इन्हें जोड़कर भी ये प्रयास किए जायेंगे कि इन्हें रोजगार मिल सके।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से 20 युवतियों एवं महिलओं को प्रशिक्षित किया गया है। इनके माध्यम से एक स्वयं सहायता समूह का गठन भी किया गया है। आज मूल्यांकन कार्यक्रम इनके द्वारा बनाई गई फाइलों आदि का अवलोकन किया गया।
स्थानीय पार्षद अनूप भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वार्ड के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं। निगम से सम्बंधित कार्य में कभी बाधा नहीं आने दूंगा।पत्रकार मुकुंद खण्डेलवाल,भा ज पा युवा नेता श्याम मोदी, दीपक गहलोत ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम आयोजक श्री मती रेशमा वर्मा ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य अथिति नगर निगम उप महापौर राजेंद्र पंवार, भा. ज.युवा नेता श्याम मोदी , पत्रकार मुकुंद खंडेलवाल, आदि ने प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशंसा व्यक्त की ।

img 20220117 wa01981579348466858573178 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

जिला कार्यकारिणी सदस्य आचार्य के निधन पर शहर भाजपा ने जताया शोक

बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिला कार्यकारिणी के सदस्य और जस्सूसर मंडल के पूर्व मण्डल महामंत्री रामरतन आचार्य का रविवार देर रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया ।

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आचार्य के निधन भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक प्रजापत, नरेश नायक, गोकुल जोशी, अरुण जैन, मनीष आचार्य, मुकेश ओझा, विजय उपाध्याय, चोरुलाल सुथार, घनश्याम लोहिया, जितेन्द्र गहलोत, दिनेश सांखला, बालकिशन व्यास इत्यादि पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने आचार्य के पार्टी के प्रति समर्पण और संगठन कार्यों को याद करते हुए उनके असामयिक निधन को भाजपा के लिए क्षति बताया।वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने रामरतन आचार्य को पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में याद करते हुए जस्सूसर मंडल महामंत्री के रूप में उनके द्वारा किये गए संगठन कार्यों को याद किया।

img 20220117 2035403213570138211478408 सीआई राणीदान उज्जवल निलंबित * बोर्ड का विखंडन नहीं होगा-डॉ कल्ला** 250 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित ***पूर्व मन्त्री भाटी का आंदोलन जारी****बीजपी ने सौंपा ज्ञापन ****कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News