ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20220818 090340 1 सार-समाचार, रामदेवरा में सेवा सहित अन्य खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

रामदेवरा में भल्ला फाउंडेशन द्वारा मंगलवार तक संचालित होगा लंगर
Thar पोस्ट, न्यूज़ रामदेवरा-बीकानेर/ भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रामदेवरा स्थित बीकानेर यात्री धर्मशाला में गत 27 सितम्बर से निशुल्क लंगर एवं पेयजल व्यवस्था संचालित की जा रहीं है।ट्रस्ट के व्यवस्थापक हीरालाल हर्ष एवं उपाध्यक्ष सोहनलाल सेठी ने बताया की संस्था द्वारा संचालित धर्मशाला में दोनो समय हज़ारों श्रदालु भोजन-चाय-नाश्ता निशुल्क करते है। इस समय देश के विभिन्न प्रदेशो से भक्त आये हुए है।
उन्होंने बताया की मशीनीकृत गर्मागर्म रोटी-दाल चावल-सब्ज़ी की व्यवस्था से बाबा के भक्त प्रसन्न होकर जयकारे लगाते है।सेवाकार्य में संस्था के सचिव राजेन्द्र जोशी, ताराचंद सेठी, नारायणदास रंगा, पन्नालाल सेठी,मुरलीमनोहर पुरोहित, जेठमल पुरोहित, किशोर कुमार रंगा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता सेवाकार्य में लगे हुए है। सेठी-हर्ष ने बताया की लंगर सेवाकार्य मंगलवार तक संचालित होगा।

IMG 20220903 WA0202 सार-समाचार, रामदेवरा में सेवा सहित अन्य खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में अशोक सिंह गौड़ ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जगदीश पुरोहित को महज पांच वोटों के अन्तराल से मात दी। अशोक सिंह को 39 तथा जगदीश पुरोहित को 34 वोट मिले। शेष अन्य दो प्रत्याशियों पुुरूषोत्तम शर्मा को 28 तथा ब्रह्मदत्त शर्मा को 20 वोट मिले। कलेक्ट्रेट के उप विधि परामर्शी और निर्वाचन अधिकारी नटवर आचार्य ने बताया कि कुल 148 वोट में से 123 जनों ने मतदान किया। दो वोट निरस्त हो गए।इससे पहले के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 6 में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बाद में विजयी प्रत्याशी को सभी ने बधाईयां देकर मुंह मीठा करवाया। मतदान प्रक्रिया में पर्यवक्षेक के रूप में महासंघ के विशाल विश्नोई व सहायक निर्वाचन अधिकारी अफरोज तरून्नुम भी मौजूद रहे।बाद में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अशोक सिंह को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

IMG 20220903 WA0140 सार-समाचार, रामदेवरा में सेवा सहित अन्य खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

प्रेरणा प्रतिष्ठान का “अमर कीर्ति शिखर सम्मान”  डॉ.अजय जोशी को

Thar पोस्ट। प्रेरणा प्रतिष्ठान का अमर कीर्ति शिखर सम्मान शिक्षाविद व्यंग्यकार लेखक संपादक  डॉ. अजय जोशी को प्रदान किया जाएगा । यह सम्मान 10 सितम्बर शनिवार सायं 5 बजे अजीत फाउन्डेशन में आयोजित सम्मान समारोह में अर्पित किया जाएगा। प्रेरणा संस्था अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि यह सम्मान अमरदत्त व्यास की पावन स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु उनके जन्म शताब्दी वर्ष 2005 से प्रारम्भ किया गया था | अब तक यह सम्मान सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक लालचंद जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी पी.सुंदर, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीलाल नथमल जोशी, कृषि विशेषज्ञ नरेंद्र किराडू, समाजसेवी शंकरलाल हर्ष, व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, रंगनिदेशक सुधेश व्यास, कृषि विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद पुरोहित, शिक्षाविद बी.डी.जोशी, हास्य-व्यंग्य कवि गौरीशंकर मधुकर, योगध्यान विशेषज्ञ संजीव कश्यप, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, मैनेजमेंट गुरू एवं प्रखर वाग्मी डॉ.गौरव बिस्सा एवं शतरंज जगत के उज्ज्वल नक्षत्र, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं अधिवक्ता (कर सलाहकार) श्री शंकरलाल हर्ष को अर्पित किया जा चुका है |


Share This News