TP न्यूज़। जिले में 15 अक्टूबर गुरूवार को राजस्व दिवस मनाया जायेगा। इस दिन सभी उपखण्ड, तहसील एवं उप तहसील मुख्यालय पर आयोजित सादे समारोह में कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना की जायेगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजस्व दिवस पर उपखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक पटवारी, भू-लेख निरीक्षक, मंत्रालय कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। राजस्व विधियों,नियमों में प्रभावी संशोधन अपेक्षित हो, उनमें राजस्व अधिकारियों, कार्मिकों से फीडबैक अनुसार सुझाव जिला कार्यालय को प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में एक कक्ष पटवारी को आवंटित किया जाए,जिसमें इंटरनेट की सुविधाएं सुलभ हो। मेहता ने कहा कि राजस्व दिवस को लोक अदालत आयोजित की जा कर विचाराधीन पुराने प्रकरणों लंबित राजस्व वादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर एक कार्यशाला आयोजित की जाकर राजस्व अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं किसानों को इसमें शामिल किया जाएगा तथा काश्तकारों की विभिन्न समस्याओं एवं उचित निराकरण संबंधी सुझाव प्राप्त किए जायेंगे।जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2018 में समाविष्ट 53 सेवाओं का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। वादमुक्त ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाने के उन्होंने निर्देश दिए हैं। राजस्व भवन जहां बाउंड्रीवाल इत्यादि निर्मित है, वहां सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा जाएगा।