Tp न्यूज़। बीकानेर में नामचीन फ़िल्मी हस्तियां आती रही है। टॉम आल्टर भी इनमे से एक थे। वे अनेक सुपरहिट फिल्मों में टॉम काम कर चुके थे। क्रांति, आशिकी सहित अनेक फ़िल्में, उनके दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है। बीकानेर में टॉम के साथ भी एक दिलचस्प किस्सा हुआ। दरअसल हुआ यूँ कि कुछ वर्ष पूर्व बीकानेर में शाही रेल -महाराजा एक्सप्रेस में शामिल शाही मेहमानों में टॉम भी शामिल थे। बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर ट्रेन रुकी। मैं पर्यटन से जुडी एक्सक्लूसिव न्यूज़ लिखता था। मैं भी वहां था। कुछ अन्य फोटोग्राफर भी वहां पहुंचे। सभी मेहमानों के साथ टॉम भी बाहर आये, फोटोग्राफर्स अपने कैमरे से फोटो खींचने में लगे थे। लेकिन टॉम ने, नो फोटो कहते हुए मना कर दिया। और आगे बढ़ गए, लेकिन बीकानेर के फोटोग्राफर्स आशिकी वाला कहकर ताबड़तोड़ तरीके से फोटो लेने लगे। टॉम का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और ऊँची आवाज में चिल्लाने लगे। टॉम ने दो बार पलटवार करने की कोशिश भी की, एक फोटोग्राफर से तो एकदम उलझ गए, लेकिन फिर लालगढ़ स्टेशन के दूसरे दरवाजे से तेज़ी से निकल गए। तो यह बीकानेर है मित्रों। यहाँ कौन बच पाया है। यहाँ से प्रत्येक सितारा अपने साथ एक अनुभव लेकर जाता है। कोरोना कम हुआ है खत्म नहीं। आप सावधान रहें।