Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर से दिल्ली की फ्लाइट का समय बदल दिया गया है। अब दिल्ली से बीकानेर के लिए फ्लाइट सुबह 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और 11 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से दिल्ली के लिए 11.25 पर फ्लाइट उपलब्ध रहेगी। ये फ्लाइट दोपहर 1 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।नाल सिविल एयरपोर्ट के निदेशक सावरमल सिंगारिया के अनुसार शीतकालीन शेड्यूल में बीकानेर-अहमदाबाद एयरलाइंस को शुरू किया जा रहा है। इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए संबंधित विमान कंपनी ने विमान उपलब्ध नहीं कराया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तैयारी पूरी है लेकिन विमान मिलने पर ही ये सेवा शुरू हो सकेगी।