ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20231020 WA0161 श्रीकरणी माता मंदिर तिलकनगर में जागरण, शोभायात्रा निकाली Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर शहर के तिलकनगर में स्थित नये करणी मंदिर प्रांगण में नवरात्रा के पावन पर्व पर श्री करणी युवा मंडल तिलकनगर के तत्वावधान में भव्य जागरण और शोभायात्रा निकाली गयी| युवा मंडल के अध्यक्ष श्री गिरिराज सिंह चारण ने बताया कि बुधवार को प्रात: 9 बजे माँ करणी की भव्य झांकी तिलकनगर की मुख्य गलियों से गाजे बाजे के साथ झूमते गाते हुए निकली| वहीं शाम को भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान के लोकप्रिय चिरजा गायकों ने भक्तिगंगा प्रस्तुत किये। स्वरूप राणा और मोती राणा की गणेश वंदना से हुई, जैसलमेर के लोकप्रिय भजन गायक उगमदान बीठू जेशलमेर व हाकमदान देथा बाड़मेर ने चाहती छंदों के साथ शानदार डायरा प्रस्तुत किया वहीं शंकर दान बीठू ,जोधपुर , करणी दान रतनू अमरपुरा, रतन दान, प्रेमदान बीठू राणेरी , कोलायत आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समा बांधा|इस कार्यक्रम में युवा मंडल की तरफ से उन प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ जिन्होने राजकीय सेवा चयन करवाकर सफलता अर्जित की है|


Share This News