ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 115 दम घुटने से तीन की मौत, अंगीठी जलाकर सो रहे थे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज पाली। राज्य के पाली शहर के रामलीला मैदान क्षेत्र में सर्दी से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे एक दंपति व अन्य की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा रामलीला मैदान शहीद नगर इलाके में स्थित एक मकान में हुआ, जहां 62 वर्षीय घेवरदास, उनकी पत्नी इंद्रादेवी और रिश्ते का साला सुंदरदास एक ही कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचाव के लिए दंपति ने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी और ठंड के कारण कमरे की खिड़कियां भी बंद कर दी थीं। इस कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दम घुटने की स्थिति पैदा हो गई।

आज सुबह पास के मकान में सो रहे घेवरदास के बेटे प्रकाश ने उन्हें उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया जिस पर सुंदरदास ने दरवाजा खोला। इसके बाद बेटे प्रकाश ने माता-पिता को उठाने का प्रयास किया लेकिन उनके नहीं उठने पर उन्हें तुरंत बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कमरे में मौजूद तीसरे सुंदरदास के जीवित होने ने प्रकाश को संदेह में डाल दिया। प्रकाश का कहना है कि अगर दम घुटने से मौत हुई है तो कमरे में मौजूद तीनों व्यक्तियों को प्रभावित होना चाहिए था। बेटे ने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है।


Share This News