ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधापर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराई
IMG 20220202 004525 23 त्रिदिवसीय नाट्य समारोह 19 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। संकल्प नाट्य समिति बीकानेर द्वारा शायर रंगकर्मी स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति में त्रिदिवसीय नाट्य समारोह स्थानीय टॉऊन हॉल में 19 फरवरी 2022 से आरम्भ होगा। समारोह के प्रथम दिन नाटक ‘‘पिता जी की बंद पेटी’’ का मंचन होगा जिसके लेखक श्री योगेश त्रिपाठी एवं निर्देशिका मंजूलता रांकावत होगी। समारोह के द्वितीय दिन 20 फरवरी को हरिशंकर परसाई की कहानियों पर आधारित नाटक ‘‘हैल्लो मिस्टर परसाई’’ का मंचन होगा जिसका नाट्य रूपान्तरण दयानंद शर्मा एवं नाट्य निर्माण सुरेश आचार्य ने किया है। नाट्य समारोह के अंतिम दिन 21 फरवरी को स्व. आनंद वी. आचार्य द्वारा लिखित नाटक ‘‘इस रात की सुबह नहीं’’ का मंचन अशोक जोशी के निर्देशन में किया जायेगा तथा साथ ही नाटक के मंचन के बाद इस वर्ष के ‘‘रंग आनंद’’ अवार्ड से वरिष्ठ रंगकर्मी एस.डी. चौहान को सम्मानित किया जायेगा।

संकल्प नाट्य समिति के अध्यक्ष श्री विद्यासागर जी आचार्य ने बताया कि इस आयोजन का प्रयोजन स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति को ताजा रखने के साथ-साथ बीकानेर ही नहीं वरन पूरे रंगजंगत के रंगकर्म को संवर्द्धन देना है ताकि रंगजगत से जुड़े हुए सभी रंगकर्मियों का उत्साहवर्द्धन हो। जिस प्रकार स्व. आनंद वी. आचार्य ने अपने अभिनय और निर्देशन से अपना योगदान दिया है वैसे ही नये-नये कलाकार इस तरीके के आयोजन से जुड़ते जायें और रंगमंच को सवंर्द्धित करते जायें ।संस्था के अभिषेक आनंद आचार्य के अनुसार इस समारोह में गोस्वामी श्री सुशील जी महाराज का भी आर्शीवाद मिलेगा। इस समारोह को सफल बनाने के लिए नाट्य दलों के साथ ही प्रदीप भटनागर, बुलाकी भोजक, योगेन्द्र तिवाड़ी, वसीम राजा, गौरव मारू भी दिन-रात अपनी मेहनत कर रहे हैं।


Share This News