ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210913 125528 13 तीसरी लहर को लेकर आई खबर, सीएम ने कही यह बात Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है और हम जल्द सभी को वैक्सीन लगाकर कोविड की तीसरी लहर की आशंका को खत्म करेंगे। गहलोत ने प्रदेश में पांच करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने पांच करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया गया है। यह हेल्थकेयर वर्कर्स की मेहनत एवं आमजन के सहयोग का नतीजा है।
गणितीय तौर पर टल रहा तीसरी लहर का खतरा, लापरवाही, वायरस में बदलाव और माइग्रेशन फिर बढ़ा सकते हैं परेशानी
उन्होंने कहा कि लक्षित आबादी 5.14 करोड़ के लगभग 73 प्रतिशत (3.74 करोड़) को कम से कम एक डोज एवं करीब 25 प्रतिशत (1.27 करोड़) लोगों को कोरोना की दोनों खुराक लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है जिसके कारण हम जल्द से जल्द सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाकर कोविड की तीसरी लहर की आशंका को खत्म कर देंगे।
प्रदेश में लक्षित 5.14 करोड़ में से 5 करोड़ से ज्यादा को लगी पहली डोज
कोविड-19 से मौत के शिकार हुए मृतकों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना संदेश भेजे जाएंगे। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके बाद विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। स्वास्थ्य निदेशालय से भी इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रदेश में अब तक कोविड से मौत का आधिकारिक आंकड़ा 8954 है।


Share This News