Thar पोस्ट, बीकानेर। उत्थान
एवर फाउंडेशन द्वारा 11 सितंबर शनिवार शाम 5 बजे टाउन हॉल में कवि सम्मेलन “तरन्नुम” का आयोजन किया जा रहा है उत्थान एवर फाउंडेशन के फाउंडर गोविंद भादू ने बताया कि कविताओं व कवि सम्मेलनो के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कवि सम्मेलन का आयोजन करवाया जा रहा है ,
जिसमें बीकानेर के जाने माने कवि और कवित्रियां प्रमोद कुमार शर्मा ,मनीषा आर्य सोनी ,
,मोनिका गौड़ ,संजय आचर्य वरुण ,सागर सिद्दिकी ,राज बिजारणिया एवम बाबूलाल छंगाणी अपनी प्रस्तुति देंगे।
अन्नू राणा , राजा सलीम ने राजस्थानी गीतों की शूटिंग की
Tp न्यूज़ मुंबई के एस आर बी म्यूजिकल ग्रुप में बीकानेर के रायसर गांव में राजस्थानी गीत की शूटिंग हुई। शूटिंग अनु राणा के साथ एसआरबी म्यूजिकल ग्रुप की पूरी टीम ने राजस्थान में राजस्थानी गीत की प्रस्तुतियां दी। डायरेक्टर श्याम मोदी व एस आर बी ग्रुप के प्रोड्यूसर राजा सलीम मिलकर राजस्थानी गीतों को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वही गीत व संगीत का ऑडी स्टूडियो इस्माइल आजाद के द्वारा किया जा रहा है। राजस्थानी गीत कद आओ नी म्हारे देश की कलाकार अनु राणा व राजा सलीम ने अपने स्वर पर नृत्य से राजस्थानी गीत में चार चांद लगा दिए। राजा सलीम ने बताया कि हिमाचल की अनु राणा ने राजस्थान व महाराष्ट्र में अपने स्वर व नृत्य से देश वासियों का जीत लिया है। इसमें राजस्थानी गीत को कैमरामैन अशोक उपाध्याय ने अपने कैमरे से वीडियो शूट किया । श्याम मोदी ने बताया कि एस आर बी म्यूजिकल ग्रुप यूट्यूब पर पिछले काफी वर्षों से राजस्थानी गीत व भजनों की प्रस्तुति करते आ रहे हैं। राजा सलीम ने म्यूजिकल ग्रुप एसआरबी के राजस्थान के उभरते हुए कलाकारों को मंच देने का भी कहा है।
अनु राणा ने बताया कि यह राजस्थानी गीतों को दिनांक 9 /9/ 2021 को सुबह 11:00 बजे यूट्यूब पर लांच किया जाएगा। इसमें एस आर बी म्यूजिकल ग्रुप व सभी सहयोगीयों को धन्यवाद दिया । राणा ने बताया कि मेरी माता सावित्री देवी व पिता गोपाल सिंह ने हिमाचल की बिटिया पर नाज जताया। राणा ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया । शूटिंग देखने लोगों की भीड़ लग गई । यह जानकारी पत्रकार मुकुंद खंडेलवाल को शूटिंग के दौरान अभिनेत्री अनु राणा ने दी।
महिला स्वावलंबन ही ट्रस्ट का मुख्य ध्येय
Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि महिला स्वावलंबन ही हमारा ट्रस्ट का मुख्य ध्येय रहा है और इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना के तहत बीकानेर जिले के शहरी एवं आस पास के गाँवों की 417 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 2 माह के लिए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है | सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर से सम्बन्धित सभी प्रकार के कपड़े तथा अन्य सिलाई से सम्बन्धित संसाधन बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं श्री जी धूमावती चेरीटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से भामाशाह सेठ मूलचंद डागा चेरीटेबल ट्रस्ट एवं भामाशाह सुरेंद्र बाद्धानी द्वारा उपलब्ध करवाए गये | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि महिलाओं को इस प्रशिक्षण से स्वावलंबन की और बढने में काफी सहायता मिलेगी और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढाने हेतु जिला उद्योग केंद्र सदेव इनके साथ रहेगा | भामाशाह सुरेंद्र बाद्धानी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से हमें इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने का मौका मिला है और हम आगे भी ऐसे प्रकल्प में अपनी सक्रिय साझेदारी निभाते रहेंगे | महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने सभी संस्थाओं का महिला स्वावलंबन हेतु किये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर ऐवंत डागा, वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, भंवरलाल चांडक, सीए राकेश धायल, दाऊलाल खुडिया एवं राधेश्याम पंचारिया, रमेश अग्रवाल, विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी, महिला पर्यवेक्षक पिंकी, रश्मि व्यास, पार्षद सुधा आचार्य आदि उपस्थित हुए |