ताजा खबरे
6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्रपीबीएम अस्पताल के चर्म रोग विभाग भवन में लगी आग, मचा हड़कंपमहिलाओं का रहा राज, पूरी रात जमकर बेंत मारी, ऐतिहासिक परंपरा
IMG 20210218 WA0068 बीकानेर के श्याम सुन्दर स्वामी भारतीय टीम में तथा अनिल जोशी टीम के प्रशिक्षक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। दुबई में आयोजित होने वाली फाजा विश्व रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के स्टार धनुर्धर श्याम सुन्दर स्वामी भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे । आगामी 21 से 26 फरवरी तक दुबई में आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम के कम्पाउंड खिलाड़ी के रूप में स्वामी हिस्सा लेंगे, इस समय स्वामी भारतीय टीम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर साईं केन्द्र सोनीपत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, इससे पूर्व अनेक अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके स्वामी टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत को कोटा दिलवा चुके हैं ।

=== अनिल जोशी भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक के रूप में।

भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक बीकानेर के अनिल जोशी को एक बार फिर से भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है । दुबई में आयोजित होने वाली फाजा वर्ड रेंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी होंगे, वर्तमान में जोशी सोनीपत में भारतीय टीम को प्रशिक्षित कर रहें हैं, यह अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 21 से 26 फरवरी तक होगी ।
अनिल जोशी पूर्व में भी भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में अनेक देशों में शिरकत कर चुके हैं । उन्होंने बताया कि भारतीय टीम 21 फरवरी सुबह दिल्ली से दुबई के लिए रवाना होगी।


Share This News