Thar पोस्ट, जिनेवा। कोरोना का घातक दौर अब आयेगा? तबाही मचनी बाकी है! विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रसेयस ने यह चेतावनी दी है। उन्होंने मीडिया संग बातचीत में बताया कि लगभग 100 देशों में अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई है इसे देखते हुए दुनिया कोविड-19 महामारी के ‘बहुत खतरनाक दौर’ में है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डेल्टा वेरिएंट विकसित और परिवर्तित हो रहा है और यह कई देशों में कोविड-19 का प्रमुख वायरस बन रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही दुनियाभर के नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि अगले साल इस समय तक, हर देश में 70 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कर लिया जाए।’