ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 5 डॉ. कल्ला के प्रयासों से बीकानेर पहुंची 15 केएल आक्सीजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

सेटेलाइट अस्पताल को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश

Thar पोस्ट, जयपुर/बीकानेर।जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से शनिवार को बीकानेर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 15 केएल आक्सीजन की खेप पहुंची। डॉ. कल्ला ने शनिवार सुबह बीकानेर के जिला कलक्टर श्री नमित मेहता से पीबीएम चिकित्सालय के उपचार के लिए आक्सीजन की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में दूरभाष पर फीडबैक लिया। इस चर्चा के दौरान जलदाय मंत्री को जिला कलक्टर ने बताया कि मरीजों के लिए रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आक्सीजन अभी 10 केएल उपलब्ध हो रही है, लेकिन आवश्यकता 15 केएल की है। इस पर डॉ. कल्ला ने सुबह जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन आपूर्ति का काम देख रहे अधिकारियों से बात की। डॉ. कल्ला को जयपुर में अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार से राज्य को आक्सीजन की आपूर्ति मिलने वाली है। इसमें से बीकानेर को आवश्यकता के अनुरूप सप्लाई दे दी जाएगी। डॉ.कल्ला द्वारा इस बारे में जिला कलक्टर को जानकारी दी गई, बाद में देर शाम तक बीकानेर को 15 केएल आक्सीजन की खेप प्राप्त हो गई।

जलदाय मंत्री ने जिला कलक्टर श्री मेहता से बीकानेर में कोविड—19 के प्रबंधन और आगामी दिनों की सम्भावित स्थिति और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेटेलाइट अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा की। डॉ. कल्ला ने कहा कि इसमें सहयोग के लिए कई संस्थाएं आगे आई है। सेटेलाइट अस्पताल में इस सम्बंध में की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत तकमीना तैयार किया जाए ताकि संस्थाओं एवं एनजीओ के सहयोग से इसे पूर्ण रूप से विकसित किया जा सके।

डॉ. कल्ला ने बीकानेर में कोविड रोगियों के उपचार के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के वीसी द्वारा एक करोड़ रुपये की राशि देने के लिए आभार जताया है। उन्होंने अन्य विश्वविद्यालयों के वीसी से भी अपील की है कि वे भी मदद के हाथ बढ़ाए ताकि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए वेंटीलेटर और आक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की और व्यवस्था की जा सके।


Share This News