Thar पोस्ट। बीकानेर के रानीबाजार में डीटीएम अस्पताल के संचालक के खिलाफ कोटगेट थाने में महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कोटगेट क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा ने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को जब उन्होंने रानी बाजार स्थित डीटीएम अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल के आसपास उपयोग ली गई चिकित्सा सामग्री का कचरा पड़ा था जिसे आस पास के पशु खा रहे थे। उन्होंने बताया कि उपयोग ली गई चिकित्सा सामग्री और कचरे से कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है। सांगवा ने बताया कि जब उन्होंने अस्पताल के अंदर निरीक्षण किया तो वहां खड़े मरीज भी कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए पाय गए। गाइडलाइन की पालना को लेकर जब अस्पताल प्रशासन से पूछागया तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया कोटगेट पुलिस के अनुसार अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।