ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 3 अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर के रानीबाजार में डीटीएम अस्पताल के संचालक के खिलाफ कोटगेट थाने में महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कोटगेट क्षेत्र के एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा ने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को जब उन्होंने रानी बाजार स्थित डीटीएम अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल के आसपास उपयोग ली गई चिकित्सा सामग्री का कचरा पड़ा था जिसे आस पास के पशु खा रहे थे। उन्होंने बताया कि उपयोग ली गई चिकित्सा सामग्री और कचरे से कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है। सांगवा ने बताया कि जब उन्होंने अस्पताल के अंदर निरीक्षण किया तो वहां खड़े मरीज भी कोविड गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए पाय गए। गाइडलाइन की पालना को लेकर जब अस्पताल प्रशासन से पूछागया तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया कोटगेट पुलिस के अनुसार अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


Share This News