ताजा खबरे
IMG 20210315 WA0176 राजस्थान इंटक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उदयपुर में संम्पन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति की 177 वीं बैठक उदयपुर सीमेंट वर्क्स श्रीपत नगर मावली में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 जी0 संजीव रेड्डी के मुख्य आतिथ्य एवं राजस्थान इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। राजस्थान इंटक के प्रदेश सयुक्त महामंत्री ने बताया कि इस बैठक में
1.कोविड-19 की महामारी में लॉकडाउन के कारण राजस्थान के ठेका श्रमिकों एवं कर्मचारियों की कठिनाइयों पर विचार करना।

  1. राजस्थान सरकार से संगठित क्षेत्र एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं कर्मचारियों को मांगों पर विचार करना और इसके लिए मांग पत्र बनवाना।
  2. राजस्थान में जिन जिन उद्योगों में ईएसआई पंजीयन 3000 से ज्यादा ठेका श्रमिकों का है वहां पर ईएसआई हॉस्पिटल खुलवाना
  3. केंद्रीय श्रम संगठन के आह्वान पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों जिसमें निजी करण, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई एवं किसान विरोधी बिल के विरोध में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना
  4. बीकानेर में हो रहे ठेका श्रमिकों के शोषण को रोकने के लिए प्रस्ताव लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग को भेजना, जिससे कि शोषण पर लगाम लगाई जा सके
  5. राजस्थान में इंटक को और मजबूती प्रदान करने के लिए संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा कर नए संगठन बनवाना
    राजस्थान इंटक के सेक्रेटरी जनरल श्रीमान रमेश जी व्यास जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीव रेड्डी साहब को प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन इंटक की वास्तु स्थिति से अवगत कराकर चुनाव कराने का निवेदन किया तथा उत्पादन निगम में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
    दोपहर भोजनावकाश के बाद राजस्थान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश राज जी श्रीमाली के उदयपुर सीमेंट वर्क्स से अपने गौरवमई 40 वर्षों की सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त होने पर उनके लिए प्रदेश कार्यसमिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
    177वीं बैठक में भाग लेने के लिए बीकानेर से राजस्थान इंटक के सेक्रेटरी जनरल श्री रमेश व्यास के नेतृत्व में प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा,शिव नारायण पुरोहित,अशोक पुरोहित, यूथ इंटक के प्रदेश महामंत्री एवं बीकानेर जिला अध्यक्ष महेंद्र देवड़ा, प्रदेश सचिव बैरम खान बागड़वा,लष्मी लाल सुथार एवं अन्य पदाधिकारी गण शामिल हुये।

Share This News