Tp न्यूज़। लायंस क्लब उड़ान, लायंस क्लब युनिवर्सल और लायंस क्लब ऊर्जा ने पूर्वप्रान्तपाल सम्मान समारोह “अनुहार” का आयोजन लायंस क्लब भवन में किया।
फरवरी माह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी क्लबो द्वारा पूर्वप्रान्तपाल के सम्मान का माह घोषित किया गया है इसी श्रंखला में तीनों क्लबो ने सयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रान्तपाल प्रो सुमेर चंद जी जैन का सम्मान कार्यक्रम अनुहार का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन आलोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर से तथा सह प्रान्तपाल लायन सुनील गोयल ग्वालियर से विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। हनुमानगढ़ से रीजन चेयरपर्सन राधेश्याम सिंगला व ज़ोन चैयरपर्सन अनिलजी माथुर उपस्थित रहे।
प्रान्तपाल महोदय ने तीनों क्लबो की सेवा गतिविधियों का अवलोकन किया तथा किये गये सेवा कार्यो की प्रशंसा की। सुनीलजी गोयल ने सदस्यता वृद्धि पर जोर देने का आह्वाहन किया साथ ही सेवा में आदर्श स्थापित करने हेतु परमानेंट प्रोजेक्ट अत्यधिक करने के लिए मोटीवेट किया। चार्टर अध्यक्ष उमेश थानवी ने अतिथियों का मोतियों की माला से स्वागत किया।युनिवर्सलअध्यक्ष ऋषिराज जी ने क्लब विजन पर अपने विचार व्यक्त किये। सचिव रविन्द्र जी जोशी ने सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की ऊर्जा अध्यक्ष सविता गोड़ ने बताया कि जिन शिक्षक गणों का शिक्षक दिवस पर वर्चुअली सम्मान किया गया उनको सम्मान पत्र भेंट किया गया।
इनमें सीमा पारीक,सुदेश दईया, डॉ जयश्री शर्मा,डॉ मुदिता पोपली,माया पारीक, राजश्री मांकड़ और सीमा वालिया सम्मानित हुई।साथ ही क्लब सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए भी सम्मानित किया गया।
लायन उषा अग्रवाल औऱ लायन निर्मला गोयल को प्रान्तपाल द्वारा मेम्बरशिप अंतरराष्ट्रीय अवार्ड गोल्ड पिन से सम्मानित किया गया, अर्चना थानवी को अंतराष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया और डॉ विजयलक्ष्मी व्यास को पीडियाट्रिक कैंसर अवेरनेस प्रोग्राम करवाने पर डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया । ऋषिराज थानवी व सविता गोड को क्लब की बेहतरीन सेवा गतिविधियों के लिए प्रान्तपाल द्वारा डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया गया। सीमा सोनी के अनुसार क्लब स्तर पर सीमा भोजक,आरती तँवर,कमला नैन, रेणु जोशी,नीलम आसोपा,उषा आचार्य,मंजू शर्मा, डॉ गीता फुलिया,अर्चना आर थानवी को सम्मानित किया गया साथ ही प्रान्तपाल द्वारा नए सदस्यों का भी पिन लगा कर अभिनन्दन किया गया।
ऊर्जा अध्यक्ष ने शानदार गीत की प्रस्तुति के साथ पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मोनिका शर्मा ने मंच संचालन किया।
30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे शामिल
बीओबी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 19 फरवरी से बीकानेर में
Tp न्यूज़। बीकानेर। जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर व बैंक ऑफ बडौदा बीकानेर द्वारा आयोजित 19 फरवरी से 21 फरवरी तक राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता में राजस्थान के 400 से अधिक तीरंदाज हिस्सा लेंगे इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपने अपने जिले से हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के अध्यक्ष विजय खत्री ने बताया कि करीब 25 से अधिक जिले राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे हैं आज राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के पोस्टर का लोकार्पण किया गया लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर योगेश यादव थे, यादव ने कहा कि कॉरपोरेट्स कंपनियां खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रही है और आने वाले समय में बीकानेर मैं अनेक खेलों को आगे लाने का प्रयास लगातार करते रहेंगे समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर जयशंकर सोनगरा भी थे सोनगरा ने कहा कि बीकानेर में इस तरीके के आयोजन होने से जिले में खेलों का विकास होता रहता है लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान तीरंदाजी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र जोशी ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया।