Thar पोस्ट,राजस्थान। बीकानेर में न्यास अध्यक्ष का नाम लगभग तय हो गया है केवल घोषणा होनी है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के साथ ही राजस्थान की 14 नगर विकास न्यास अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ निगम बोर्ड, संसदीय सचिव सहित तमाम राजनीतिक नियुक्ति होनी है। जिनमे राजस्थान पर्यटन विकास निगम आरटीडीसी, राजस्थान राज्य बीज निगम, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, लघु उद्योग विकास निगम, बुनकर सहकारी संघ,मेला विकास प्राधिकरण, जयपुर, जोधपुर,अजमेर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में उपाध्यक्ष और सदस्य, सेंटर फॉर डेवलपमेन्ट ऑफ वॉलेंटरी सेक्टर। सरकार बने 17 दिसंबर को तीन साल पूरे हो रहे हैं। बोर्ड, निगमों और आयोगों में अध्यक्ष-सदस्यों के पद 3 साल से खाली चल रहे हैं। इनमें नेताओं को अध्यक्ष-सदस्यों के खाली पदों पर एडजस्ट किया जाएगा। इसके अलावा
7 अकादमियों में अध्यक्ष पद पर नियुक्तियां बाकी है। जिसमे साहित्य अकादमी, उर्दू अकादमी, संस्कृत अकादमी, बृजभाषा अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, सिंधी भाषा अकादमी। 14 यूआईटी अध्यक्ष पद भरे जाने है। उसमे आबू, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर,चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, कोटा, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर शामिल है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में नियुक्तियों की घोषणा होगी।