ताजा खबरे
IMG 20210304 WA0184 बड़ी खबर : 85 दिन की नहर बंदी प्रस्तावित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

22 मार्च से 31 मई तक 1 दिन के अंतराल से होगी पेयजल आपूर्ति

आम जन को सावधानी से करना होगा पानी का उपयोग

Tp news, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना द्वारा जिले में इस वर्ष 7 मार्च से 31 मई तक 85 दिन की प्रस्तावित नहर बंदी रहेगी। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान 22 मार्च से 31 मई तक जिले के विभिन्न ग्रामीण और बीकानेर शहर की जल परियोजनाओं के उपभोक्ताओं को 1 दिन के अंतराल से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।बंसल ने बताया कि नहर बंदी के दौरान पहले 50 दिन नहरों में पानी का प्रवाह बेहद कम रहेगा, जबकि शेष दिनों में पानी की आपूर्ति नहरों द्वारा नहीं होगी। इस दौरान विभिन्न जल परियोजनाओं पर उपलब्ध पानी से ही पेयजल वितरण किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने की मितव्ययता से उपयोग की अपील की। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस दौरान उपभोक्ताओं से पानी का सावधानी से उपयोग करते हुए सहयोग करने की अपील की है। जिला कलेक्टर ने कहा सभी उपभोक्ता मितव्ययता से जल का इस्तेमाल करें और जल का संग्रहण रखें, जिससे गर्मी के दौरान पेयजल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और अनावश्यक रूप से परेशानी ना हो।

आरएमजीबी बैंक की मोबाइल एटीएम वेन को जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

वित्तीय जागरूकता में होगी मददगार

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल एटीएम वेन को गुरुवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि मोबाइल वैन जिले के बैंक सुविधा से वंचित सुदूर गांवों मे वित्तीय साक्षरता व डिजिटल बैंकिग को बढ़वा देने व आम जनता को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही वित्तीय जागरूकता लाने का एक सार्थक प्रयास है। जिला कलेक्टर मेहता ने बैंक की इस पहल की सराहना की । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार के अलावा अग्रणी ज़िला प्रबन्धक सुरेश शर्मा, बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक (व्यवसाय) अनिल अग्रवाल व वैन प्रभारी ओ पी चौधरी उपस्थित थे।


Share This News