ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210913 125528 23 राजकीय डिसपेंसरी नंबर 6 के भवन का होगा पुनर्निर्माण<br>ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला की अभिशंषा पर डीएमएफटी के तहत 92 लाख रुपये स्वीकृत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान।ऊर्जा मंत्री तथा बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बी. डी. कल्ला की अभिशंषा पर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) कोष के तहत राजकीय डिसपेंसरी नंबर 6 के पुनर्निर्माण के लिए 92 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
डॉ. कल्ला ने बताया कि नत्थूसर गेट के बाहर स्थित राजकीय डिसपेंसरी नंबर 6 का वर्तमान भवन जर्जर अवस्था में है तथा आवश्यकता की तुलना में अपर्याप्त है। इसके मद्देनजर बीकानेर के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में इसी वर्ष अप्रैल में आयोजित डीएमएफएटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस डिसपेंसरी के वर्तमान भवन के स्थान पर नया भवन बनाने की अभिशंषा की गई थी। इसके लिए 92 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। डॉ. कल्ला ने बताया कि यह डिसपेंसरी शहरी क्षेत्र में स्थित है तथा यहां लगभग 250 का दैनिक आउटडोर है। ऐसे में यहां नया भवन बनने से शहरवासियों के लिए चिकित्सा सुविधा में वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने बताया कि नया भवन डिसपेंसरी के नॉर्म्स के अनुरूप बनाया जाएगा। इसमें ओपीडी कक्ष, वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन कक्ष सहित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।


Share This News