ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210913 125528 31 शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला के प्रयासों से 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर, 21 दिसंबर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से बीकानेर शहर में दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) भवन निर्माण के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 9 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि मुक्ता प्रसाद कॉलोनी और गंगाशहर में यूसीएचसी निर्माण के लिए एनएचएम, चिकित्सा विभाग के सिविल अनुभाग के मुख्य अभियंता द्वारा प्रति शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।

एक बार फिर विप्र योद्धाओं ने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ी

Thar post बीकानेर-22 दिसम्बर-विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर इकाई ने एक बार फिर कोरोना के खिलाफ बीकानेर की जनता के बचाव में कमर कस ली है । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट में आये कोरोना मरीज का लिंक डागा चौक स्थित स्कूल से होने के फलस्वरूप स्कूल प्रशासन के आग्रह पर विफा पदाधिकारियों ने ऊक्त स्कूल के पूरे परिसर में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया । विफा के जिला संगठन महामंत्री नारायण पारीक के सान्निध्य में विफा जिला सचिव छोटूलाल चुरा,के सी ओझा द्वारा छिड़काव किया गया ।

img 20211222 wa00057688178088779630314 शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला के प्रयासों से 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News