ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20210924 091947 उत्तराखंड के दरवा टॉप अभियान में बीकानेर का डंका, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही बिस्सा रवाना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही डॉ सुषमा बिस्सा उत्तराखंड के दरवा टॉप अभियान के लिए रवाना हुई । नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की FIT@50+ WOMEN ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन 2021 की महिला सदस्यों की टीम में डॉ सुषमा बिस्सा का चयन किया है और इसी अभियान की महिला सदस्यों के लिए दरवा टॉप अभियान का आयोजन किया जा रहा है । अभियान दल में उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश की महिला सदस्यों में राजस्थान की एकमात्र सदस्य डॉ सुषमा बिस्सा का चयन किया गया । 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान दल के सदस्य उत्तरकाशी से 15 किलोमीटर दूर संगम चट्टी से अपना अभियान शुरू करेंगे जो 27 किलोमीटर दूर दरवा टॉप (4150 मीटर) तक चढ़ाई कर वापस लौटेगा । डोडीताल से 5 किलोमीटर दूर दरवा टॉप तक सामान्यतः बर्फ रहती है । ट्रांस हिमालयन अभियान जून में होना शुरु होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसको स्थापित किया गया नई तिथि इस अभियान के बाद घोषित की जाएगी । डॉक्टर सुषमा को निवास स्थान पर शुभकामनाएं देकर ऋषिकेश के लिए रवाना करने के लिए संस्थान आर के शर्मा, अशोक, ओजस्वी बिस्सा, हिमालय परिवार नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, सरस्वती, विमला सहित अन्य उपस्थित थे।


Share This News