Tp न्यूज़। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात खराब हो रहे है। महाराष्ट्र में स्थिति बेकाबू है। राजस्थान में भी कोरोना तांडव है। रफ़्तार बहुत तेज़ है। राजस्थान सरकार ने आज एक बार फिर स्कूलों में 6 से 9वीं तक की नियमित कक्षाओं को बंद करवा दिया है। स्नातक (यूजी) और स्नात्तकोत्तर (पीजी) की फाइनल की क्लासों को छोड़कर शेष क्लासें बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सरकार ने जिम, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल को भी 5 से 19 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय किया है।व्यापारियों के लिए राहत की बात ये है कि नाइट कर्फ्यू की समयावधि (रात 10 से सुबह 5 बजे) को सरकार ने यथावत रखा है। सरकार ने जिलों में कलेक्टर और पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) को नाइट कर्फ्यू लगाने के संबंध में विशेष अधिकार दिए हैं। अगर किसी जिले में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से पहले और सुबह 6 बजे के बाद कर्फ्यू लगाना है तो उसके लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।रेस्टोरेंट्स संचालकों को नाइट कर्फ्यू में दी छूट को वापस ले लिया है। नई गाइडलाइन के तहत रेस्टोरेंट्स में नाइट कर्फ्यू से पहले तक बैठाकर खाना खिलवा सकेंगे, उसके बाद टेक अवे या होम डिलीवरी की ही सुविधा दे सकेंगे। बीकानेर में भी व्यापक स्तर पर कार्रवाई हो रही है। कई प्रतिश्ठान सीज़ किये जा चुके है। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। आप सावधान और सतर्क रहे। मास्क लगाएं और स्वास्थ्य के साथ जेब का भी ख्याल रखें।
एक दिन में 600 का टीकाकरण कर कालू सीएचसी ने बनाया रिकॉर्ड
सीएचसी कालू का बूथ बना रोल मॉडल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालू के टीकाकरण बूथ पर जिला स्तर का नया रिकॉर्ड रचा गया। एक दिन में पूरे 600 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन कर दिया गया।तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा दी गई माइक्रो प्लानिंग अनुसार इसके लिए 3 दिन कार्यवाही की गई। उपखंड प्रशासन के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले को अधिकाधिक टीकाकरण के लिए झोंक दिया गया था। उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी भागीरथ साख की अध्यक्षता में क्षेत्र के समस्त बीएलओ और उनके सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई जिसमें क्षेत्र की आशाओं व अन्य मोबिलाइजर को उनके साथ जोड़ दिया गया। 45 प्लस आबादी की सूचियाँ तैयार की गई। 3 दिन लगातार गांव ढाणी माईकिंग द्वारा अनाउंसमेंट करवा कर भी आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित और सूचित किया गया।तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ रविवार को कालू सीएचसी कालू में पूरे दिन मोनिटरिंग की और आम जन को समझाइश करते नजर आए।इसी प्रकार बीडीओ भोम सिंह, सीडीपीओ निर्मला दुबे व बूथ प्रभारी डॉ अभिषेक वर्मा ने प्लान के अनुसार गतिविधियों की गहन मोनिटरिंग की। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप दिनभर फीडबैक लेते रहे। नतीजा सभी के सामने है।