Tp न्यूज़,बीकानेर। कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर की दो खेल प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धि पर आज “खेल गौरव सम्मान” से सम्मानित किया
कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक विकास के साथ कौशल में भी वृद्धि करते है और आज तो गौरव का विषय है कि बेटियां भी अपने को खेलो में दक्ष और सुद्रढ़ साबित कर रही है योगिता आचार्य और पंकज सेवग ने ना सिर्फ बीकानेर का नाम रोशन किया है बल्कि यह भी जता दिया है कि आपमे कुछ करने की तम्मना है तो संसाधन की कमी भी आपकी प्रतिभा को रोक नही सकती
सचिव आर के शर्मा ने कहा कि दोनों प्रतिभाओं ने अपने अपने क्षेत्र में परचम लहराकर समाज और शहर का डंका राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि योगिता आचार्य को तीरंदाजी में हाल ही में माउंट आबू में सम्प्पन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो अलग अलग वर्गों में गोल्ड मैडल प्राप्त हुए है वही पंकज सेवग जो कि दोनों हाथों से विकलांग है उन्होंने तैराकी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के दो वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किये है पंकज पहले राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुके है
सुश्री योगिता आचार्य और पंकज सेवग ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बीकानेर का नाम और अधिक ऊंचा हो और बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम से बीकानेर पहचाना जाए
खेल गौरव सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवग, दुर्गादत भोजक, पुरषोतम सेवक, अनुराधा आचार्य, अशोक सेवग, अश्वनी शर्मा, विजयश्री सेवग सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद थे।