ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20210331 WA0139 खेल गौरव सम्मान से नवाजा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़,बीकानेर। कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर की दो खेल प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धि पर आज “खेल गौरव सम्मान” से सम्मानित किया
कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक विकास के साथ कौशल में भी वृद्धि करते है और आज तो गौरव का विषय है कि बेटियां भी अपने को खेलो में दक्ष और सुद्रढ़ साबित कर रही है योगिता आचार्य और पंकज सेवग ने ना सिर्फ बीकानेर का नाम रोशन किया है बल्कि यह भी जता दिया है कि आपमे कुछ करने की तम्मना है तो संसाधन की कमी भी आपकी प्रतिभा को रोक नही सकती
सचिव आर के शर्मा ने कहा कि दोनों प्रतिभाओं ने अपने अपने क्षेत्र में परचम लहराकर समाज और शहर का डंका राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि योगिता आचार्य को तीरंदाजी में हाल ही में माउंट आबू में सम्प्पन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो अलग अलग वर्गों में गोल्ड मैडल प्राप्त हुए है वही पंकज सेवग जो कि दोनों हाथों से विकलांग है उन्होंने तैराकी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के दो वर्गों में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किये है पंकज पहले राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुके है
सुश्री योगिता आचार्य और पंकज सेवग ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बीकानेर का नाम और अधिक ऊंचा हो और बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम से बीकानेर पहचाना जाए
खेल गौरव सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवग, दुर्गादत भोजक, पुरषोतम सेवक, अनुराधा आचार्य, अशोक सेवग, अश्वनी शर्मा, विजयश्री सेवग सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद थे।


Share This News