ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20210913 125528 66 कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा<br>रिव्यू चयन सूची जारी, 24 सितम्बर को होना होगा उपस्थित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में विभिन्न कारणों से रिक्त रहे सामान्य पदों के लिए अभ्यर्थियों का प्रोविजनल परिणाम जारी करते हुए, इसे राजस्थान पुलिस की वेबसाइट तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाईन बीकानेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने बताया कि पूर्व में जारी चयन सूची के चयनित अभ्यर्थियों का अन्यत्र चयन होने व अन्य कारणों से रिक्त रहे 8 पदों के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मीटिंग आयोजित कर रिव्यू चयन सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन, शैक्षणिक, जाति एंव विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए 24 सितम्बर को प्रातः 7 बजे रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर में उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर के दूरभाष 0151-2226110 पर संपर्क किया जा सकता है।


Share This News