ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20211029 WA0068 बीकानेर में विशाल भांग छणाव’ 30 को Bikaner Local News Portal देश
Share This News

*बाबा सियाराम आश्रम, राम झरोखा कैलाश धाम, बीकानेर*

Thar पोस्ट, बीकानेर। कीर्तिशेष वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी पं. शिवशंकर भादाणी ‘झेणसा’ की पावन स्मृति में बाबा सियाराम आश्रम राम झरोखा कैलाश धाम, सुजानदेसर रोड़, पानी की टंकी के पास, गंगाशहर में श्री श्री 108 श्री अखिल भारतीय महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज के सान्निधय में एवं आर्शीवचन के साथ ‘लोकगायन’ एवं ‘विशाल भांग छणाव’ का आयोजन होगा। इसी अवसर पर वरिष्ठ लोकगायक मदन जैरी के नेतृत्व में वाणी, हरजस एवं लोकगीतों की सस्वर प्रस्तुतियां दी जाएगी। शनिवार 20 अक्टूबर, 2021 को दोपहर 11ः56 बजे विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ आयोजन का आगाज होगा।
आश्रम से जुड़े भक्त एडवोकेट महावीर सांखला ने बताया कि इस भव्य आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में पं. शिवशंकर भादाणी को शब्दांजलि भी अर्पित की जावेगी। आयोजन में विशेष रूप से भक्तगण एवं गुणीजनों का आमंत्रित किया गया है।

 


Share This News