ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 3 नाबालिग की ब्लू फिल्म बनाने का आरोप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ गलत काम करना व नग्र अवस्था में फोटों खींचकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता की दादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि परिवादिया का आरोप है कि सुजानदेसर निवासी राजु उर्फ भवानी उसकी 14-15 वर्षीय पौती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी ब्लू फिल्म बना दी तथा नग्न अवस्था में फोटों खींचे। आरोप है कि उस ब्लू फिल्म व अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसकी पौती को ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 366, 506 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


Share This News