ताजा खबरे
IMG 20210226 WA0273 कोरोना: एक मार्च से<br>60 वर्ष से अधिक आयु को टीके Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर। कोविड वेक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल और अधिक के बुजुर्गों के साथ—साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भी शामिल किया जाएगा। ऐसी 20 बीमारियों को चिह्नित भी किया गया है। एक जनवरी 2022 को निर्धारित आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। साथ ही अब व्यक्ति के पास सरकारी अस्पताल के साथ साथ निजी अस्पतालों में भी टीके लगवाने का विकल्पक मिलेगा। शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने यह निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वेक्सीनेशन सेंटर्स पर सभी व्यवस्थाओं की सुचारू मॉनिटरिंग करें और साथ ही जिन लोगों को प्रथम डोज लग गई है उन्हें दूसरी डोज नियत समय पर लगना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्राइवेट अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन का कार्य करें तथा प्रशिक्षण का काम भी समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक सभी टीके सरकार की ओर से निःशुल्क लगाए गए हैं। तीसरे चरण में प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया जाएगा, जहां सशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। सरकारी चिकित्सालयों में पहले की तरह ही निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे। तीसरे चरण में वैक्सीनेशन करवाने के लिए व्यक्ति को स्वयं पोर्टल “कोविन 2” पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदनकर्ता वेक्सीनेशन का स्थान व समय भी उपलब्ध सूची के अनुसार स्वयं कर सकेगा। एक मार्च से यह सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों को पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क ही लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जो प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत तथा सीजीएचएस से जुड़े हैं तथा निर्धारित मापदण्ड पूरा करेंगे, उन्हें ही टीकाकरण के लिए अधिकृत किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाये गये कोविन सॉफ्टवेयर में प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। नवीन गाइड लाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए टीकाकरण साईट पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध होगा जिसके लिए लाभार्थी को फोटो युक्त परिचय पत्र एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत लाभार्थी स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की प्रथामिकताओं को समयबद्ध कार्यक्रम बना कर क्रियान्वित करें। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस पूरा करें। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कोविड वेक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके क्रियान्वयन के निर्देश दिये।इस दौरान जिला मुख्यालय से सीईओ जिला परिषद ओम प्रकाश, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरुण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


Share This News