Tp न्यूज़। आज बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस की किसान महापंचायत हुई। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल हुए। यहाँ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि सभा में दो बार ऐसा मौका आया जब मंच पर भाषण दे रहे नेताओं को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। इसे देख आयोजकों ने विरोध कर रहे लोगों बाहर करने की कोशिश की।
रोजगार का मुद्दा
कांग्रेस के दिग्गज नेता राजस्थान प्रभारी अजय माकन जब मंच पर भाषण देने के लिए आए तो नागौर से आए युवकों ने हंगामा कर दिया। करीब 40-50 युवकों ने विरोध किया। इसमें एक युवक ने नारे लगाते हुए कहा कि पटवारी परीक्षा कब होगी ये बता दो? सरकार बेरोजगारों के खिलाफ क्या काम कर रही है? हम बेरोजगार कहां जाएं? मामला बढ़ने लगा तो पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी तो उसके साथियों ने घेर लिया। मामला बिगाड़ते देख पुलिस ने उसे वापस जगह पर बैठा दिया।
सभा में उकता गईं महिलाएं
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भाषण दे रहे थे तो वहां बैठी महिलाएं उठ गईं। महिला पुलिस ने उन्हें बैठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानी। बड़ी संख्या में महिलाएं उठकर निकल गईं। दरअसल, इन महिलाओं को यहां बैठे काफी वक्त हो गया था। भाषण सुनकर उकता चुकी महिलाएं निकली यो पंडाल में एक जगह खाली हो गई। प्रदेश के अनेक दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे।