ताजा खबरे
IMG 20210227 WA0167 विप्र फाउंडेशन की बैठक, आज ये हुई घोषणाएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न।

Tp न्यूज़। बीकानेर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर कार्यकारिणी की संगठनात्मक बैठक आज बोथरा कॉम्पलेक्स स्थित प्रदेश कार्यलय में प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित व शहर अध्यक्ष राजकुमार व्यास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि विफा युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर के बैनर तले आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए “विप्र फुटबॉल कप”, “विप्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता”,”विप्र लायब्रेरी” विप्र सदस्यता अभियान जैसे उपरोक्त प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की आगामी माह में उपरोक्त कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा की जाएगी – उपरोक्त आयोजन में विप्र बन्धुओ की सहभागिता सुनिश्चित की गई है !!

प्रदेश उपाध्यक्ष शहर प्रभारी मुकेश सारस्वत (मुक़सा) ने युवा प्रकोष्ठ का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सम्पन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी रणनीति के तहत संगठनात्मक रीति नीति से अवगत करवाया और प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी साथी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की विफा जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने संगठन की रीति-नीति से अवगत करवाते हुए कहा कि अनुषांगिक संगठनों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में विप्र समाज अपनी महती भूमिका निभाएगा और बीकानेर जोन 1बी प्रान्तीय स्तर की प्रकाशित होने वाली “विप्र स्मारिका” विषय पर प्रकाश डाला । शहर महामंत्री जितेंद्र भादाणी व दाऊ लहरी ने मुख्य संगठन द्वारा प्रस्तावित EWS प्रणाम पत्र शिविर में युवा प्रकोष्ठ की भूमिका पर प्रकाश डाला।बैठक में शहर उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा,भेरूरत्न सारस्वत,नरेश शाकद्वीपीय, नारायण शर्मा,पीयूष जोशी, प्रदेश सचिव मुकन्द खण्डेलवाल,सुभाष पुरोहित,मनीष,कार्यलय प्रभारी रमेश शर्मा सहित प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओ उपरोक्त प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरे बीकानेर शहर में प्रत्येक वार्ड स्तर पर संगठन सरचना हेतु संकल्पित हुए ।


Share This News