ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 76 बिना अनुमति के संचालित मनोरंजन कार्यक्रम, मेले ,मार्केट, सेल बाजार , प्रदर्शनी पर होगी कार्यवाही Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किये आदेश

Tp न्यूज़, बीकानेर। जिले में बिना अनुमति के संचालित किए जा रहे समस्त प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम, मेला मार्केट ,सेल बाजार ,प्रदर्शनी इत्यादि पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर और सभी उपखंड मजिस्ट्रेट को आदेश जारी कर बिना अनुमति के संचालित होने वाले ऐसे समस्त मनोरंजन कार्यक्रमों, मेले, सत्संग सेल बाजार, प्रदर्शनी आदि पर रोक लगाते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में विभिन्न अस्थाई मेले, मार्केट , मनोरंजन कार्यक्रम आदि की तुरंत जांच करवाई जाए और यदि किसी स्थान पर बिना अनुमति के ऐसे आयोजन मिले तो तत्काल जांच कर कर रुकवाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

19 फरवरी को सूर्य सप्तमी विशेषांक का लोकार्पण
भगवान सूर्य की रश्मियां ऊर्जा का स्त्रोत उनका पूजन सकारात्मकता देता है-कामिनी भोजक “मैया”
Tp न्यूज़।
बीकानेर। 19 फरवरी 2021 को सृष्टि के आराध्य देव भगवान भास्कर की रथ सप्तमी धूमधाम से मनाई जाएगी| नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचेगी
शोभायात्रा में भाई बन्धु प्रकाशन का सूर्य सप्तमी विशेषांक निशुल्क वितरण किया जाएगा जिसका आज विमोचन आज किया गया
विमोचन की मुख्यातिथि पार्षद अनामिका शर्मा ने कहा कि भगवान भास्कर का यह विशेषांक सम्पूर्ण जानकारी समेटे हुए है प्रकाशन इसके लिए साधुवाद का पात्र है
विमोचन के अवसर पर भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी भौजक मैया ने कहा कि भगवान भास्कर की रश्मियां नई ऊर्जा का संचार करती है और सुबह उठकर इनकी आराधना दिन भर सकारात्मकता भरी रखती है इनका विशेषांक लोगो को पूजा संबंधी जानकारी देगा जो कि काफी महत्वपूर्ण है
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानमल सेवग ने कहा कि इस महापर्व में अधिकाधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चितता की जाए
विमोचन करते हुए शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा, समाजसेवी सत्यदेव शर्मा,मूंधाड़ा पंचायत ट्रस्टके दुर्गादत्त भोजक, कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक,गिरधर पंडित शर्मा, नितिन वत्सस, सुमित शर्मा, जितेंद भोजक ने सूर्य सप्तमी के पर्व के विशेषांक हेतु शुभकामनाये प्रेषित की और शोभायात्र में अधिकाधिक भागीदारी करवाने की बात कही
संचालन करते हुए नितिन वत्सस ने कहा कि शोभायात्रा सुबह 8 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारंभ होगी शोभायात्रा के संचालन की जिमेदारी रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक, नीरज शर्मा, और उनकी टीम की रहेगी।नितिन वत्सस

कैंसर दिवस पर कार्यक्रम। बीकानेर। 15 फरवरी ,जीवदया फाउंडेशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल चाइल्डहुड केंसर दिवस पर आचार्य तुलसी केंसर रिसर्च हॉस्पिटल सभागार में कैंसर उपचाराधीन बच्चो व केंसर जैसी बीमारी को पराजित कर चुके बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर ने अपने उद्बोधन में कहाँ की डॉ धरती के भगवान है और बीकानेर का कैंसर हॉस्पिटल और यहाँ के उपचार पर देशभर में लोगो का भरोसा है साथ ही उन्होंने ये कहा कि ये छोटे छोटे बच्चे जिन्होंने कैंसर से लड़कर उसको पराजित कर जीवन की जंग को जीत लिया सही मायनों में वे ही योद्धा है,महापौर ने कहा कि स्वच्छता भी स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है अतः अपने आस पास किसी भी स्तर पर गंदगी न रहने दे।कार्यक्रम समन्वयक जीवदया फाउंडेशन की सुधा पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षपर्यंत संस्था द्वारा जरूरतमंद गरीब मरीजों के लिए जांच व दवाओं की व्यवस्था की जाती है साथ ही उपचार के दौरान रखने वाली सावधानियों व आहार विहार सम्बन्धी जानकारी एक्सपर्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाती है,इस अवसर पर केंसर जैसी बीमारी को परास्त करने वाले कैंसर विक्टर संदीप ,स्नेहा पंजाबी,सबा चिश्ती आकांक्षा वर्मा ,कौशल्या ने शानदार नृत्य की की प्रस्तुतियों से इंद्रधनुषी संस्कृति के रंग बिखेरे।
वही इशिता ,नंदिनी कंवर ,मानसी, गजरा,दृष्टि पारीक, तृप्ति पारीक ने नृत्य प्रस्तुत किये तो सागर ने गिटार से प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।समारोह में डॉ सुरेंद्र बेनीवाल,डॉ मेघराज बरडिया,डॉ पंकज टाटिया, डॉ प्रमिला और डॉ अनुराधा पारीक ने अपने उद्बोधन में कैंसर पीड़ित बच्चों के उपचार और पहचान की जानकारी दी।
इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता भी रखी गई जिसके विजेता योगेश रंगा रहे वही दूसरे स्थान पर रवि उपाध्याय रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर महापौर ने माल्यार्पण से किया उनके साथ मानव सेवा समिति के रामगोपाल व ओम जी मोदी भी मौजूद रहे,कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद और आभार ज्ञापित करते हुए फाउंडेशन की डाइटिंग विशेषज्ञ मीनाक्षी भाटिया ने बताया की आहार में हल्दी और अदरक का सेवन बहुत लाभकारी होता है।अंत मे सभी बच्चो को न्यूट्रिसिन किट वितरित किये गए।कार्यक्रम में विशेष सहयोग अम्बिका पारीक और ज्योति वर्मा का रहा,वही कार्यक्रम का प्रभावी संचालन ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया गया।

IMG 20210215 WA0176 बिना अनुमति के संचालित मनोरंजन कार्यक्रम, मेले ,मार्केट, सेल बाजार , प्रदर्शनी पर होगी कार्यवाही Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210215 WA0192 बिना अनुमति के संचालित मनोरंजन कार्यक्रम, मेले ,मार्केट, सेल बाजार , प्रदर्शनी पर होगी कार्यवाही Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News