Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता ने 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन के तहत वृक्षारोपण के लिए आवंटित लक्ष्य से कम पौधे लगाए जाने पर मण्डल वन अधिकारी को तथा उप निदेशक आयुर्वेद विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर कारण कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक को दिए।
उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी तत्काल करें निस्तारण
जिला कलक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के लिए जिन पात्र व्यक्तियों को आर्थिक लाभ देना है ऐसे प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को आर्थिक मदद समय पर मिल जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओम प्रकाश, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दीपक बंसल, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार सहित शिक्षा, चिकित्सा श्रम व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।