Tp न्यूज़। बीकानेर। कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में उत्साह चरम पर है। जहां बुधवार को लक्ष्य के विरुद्ध 96 प्रतिशत उपलब्धि रही वहीँ गुरूवार को ये आंकड़ा 154 प्रतिशत से भी ऊपर पहुँच गया। जिले के 7 कन्द्रों पर 600 व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए एसएमएस भेजे गए थे लेकिन पहुँच गए डेढ़ गुणा से ज्यादा और कुल 926 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। फोर्ट डिस्पेंसरी से सम्बंधित बूथ पर तो उपलब्धि 442 प्रतिशत तक पहुंच गई और शाम को टीकाकरण केंद्र के दरवाजे बंद करने पड़े। स्वयं एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ आर.के. गुप्ता व डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा डिस्पेंसरी की ओर से शहीद मेजर जेम्स थॉमस विद्यालय में लगे बूथ पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने मौजूद रहे। एक केंद्र को छोड़कर सभी बूथ पर उपलब्धि 100 प्रतिशत से ज्यादा रही। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योकि को-विन सॉफ्टवेयर में किए गए अपडेट अनुसार प्रत्येक पंजीकृत व्यक्ति टीकाकरण करवाने पहुँच सकता है चाहे उसे उस दिन बुलाया गया हो या नहीं। फिर क्या था वो तो पहुंचे ही जिन्हें गुरूवार को टीका लगना था और कुछ वो भी पहुँच गए जिन्हें आने वाले 2 दिनों में लगना था। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार व एमसीएचएन दिवस के चलते गुरूवार को केवल शहरी क्षेत्र में ही कोविड टीकाकरण रखा गया था। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा समीक्षा बैठक में सुझाई गई रणनीति के फलस्वरूप टीकाकरण का स्तर बढ़ गया है। समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण का मौका अगले 2 दिन तक ही मिलना है ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मी सचेत हो केन्द्रों पर उमड़ रहे हैं। इसलिए शुक्रवार को जिले में 30 बूथ पर एक साथ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फोर्ट डिस्पेंसरी में डॉ रेखा रस्तोगी व डॉ एम. अबरार पंवार के नेतृत्व में 50 के लक्ष्य के विरुद्ध 221 स्वास्थ्यकर्मियों ने, यूपीएचसी न. 7 में डॉ एम. ए. दाउदी के प्रबंधन में 50 के लक्ष्य के विरुद्ध 87 स्वास्थ्यकर्मियों ने, पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक व डायबिटिक सेंटर के 4 बूथों पर कुल 400 के लक्ष्य के मुकाबले 500 ने व मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में 100 के बदले 118 ने टीके लगवाए। 554 पुरुषों जबकि 372 महिला स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगे। डॉ आर.के.गुप्ता ने बताया कि स्थिति को भांपते हुए ज्यादा वैक्सीन आपूर्ति की गई थी। 106 में से कुल 96 वैक्सीन वायल उपयोग में लाई गई। केवल एक व्यक्ति को सामान्य एईएफआई लक्षण आए जिसे सामान्य उपचार दे दिया गया।
अब रिको में क्षेत्रीय स्तर पर हो सकेगा उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं पूर्व अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि रिको द्वारा आदेश जारी कर उद्यमियों को अनेक रियायतें प्रदान की गई है | इस हेतु रिको द्वारा 25 जनवरी 21 से 31 मार्च 21 तक फास्ट ट्रेक शिविर का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए रिको के प्रबंध निदेशक और सलाहकार इंफ्रा के अधिकार रिको के क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया गया है | अब रिको के क्षेत्रीय स्तर पर ही भूमि के प्रीमियम के भुगतान का समय विस्तार एवं औद्योगिक उत्पादन व गतिविधियों को शुरू करने में देरी के कारण में समय के विस्तार के अधिकार भी शामिल है | साथ ही रिको द्वारा आदेश जारी कर ई-ऑक्शन में भूमि के प्रीमियम भुगतान के लिए प्रचलित मौजूदा प्रावधानों आंशिक संसोधन करते हुए 30 दिवस में प्रीमियम भुगतान नहीं कर पाने के कारण उद्यमी द्वारा जमा बयाना राशि को जब्त करने के प्रावधान के स्थान पर 11 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ रिको के क्षेत्रीय अधिकारी को 90 दिवस का समय विस्तार के अधिकार प्रदान किये गये हैं वहीं रिको प्रबंध निदेशक द्वारा 15 प्रतिशत सालाना ब्याज पर अतिरिक्त 90 दिवस का समय विस्तार किया जा सकेगा। इसके अलावा रिको द्वारा जारी एक और आदेशानुसार उद्यमियों द्वारा उद्योगों की पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, आरटी स्टेशन जैसी सहायक सेवाओं हेतु औद्योगिक भूखंड, बिल्डिंग के आंशिक बिक्री अथवा किराए पर देने के लिए आंशिक संसोधन भी किये गए हैं।