ताजा खबरे
IMG 20210210 WA0143 लैबों में अवैध झोला छाप कार्मिको पर हो कार्यवाही, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। डिग्री धारी सडक नाप रहे और अनपढ जांच लैब चलाकर रुपये छाप रहे।बीकानेर राज्य सरकार की और से राजस्थान पैरामेडिकल काउसलिंग अधियम 2008 के विधान के तहत राज्य सरकार द्वारा गजट दिनाक 8/12/2014 में अधिसूचना प्रकाशित करके राजस्थान पैरामेडिकल कौसिंल का गठन किया जा चुका है विधान के अनुसार राजस्थान राज्य क्षेत्र मै बिना राजस्थान पैरामेडिकल काउसिल से पंजीकरण के कोई भी पैरामेडिकल प्रोफेशनल पैरामेडिकोज के बतौर कार्य करने हेतु सक्षम नही होगा बिना पंजियन के उक्त कार्य अवैध है यह राज्य सरकार ने दिनांक 1/2/2021 को एक आदेश किया बीकानेर मै ऐसे सैकड़ों लैबे है जो इस विधान के तहत नियम शर्तों के अनुसार नही है आज पैरामेडिकल डिग्री धारी सडकों पर भटक रहे हैं और बिना डिग्री के दर्जनों लोग अवैध लैबे चला रहे है और लोगों को जांचो के नाम लुट मचा रखी है बीकानेर स्वास्थ्य विभाग और जिला कलेक्टर महोदय जी को ऐसी अवैध लैबो मै बैठे झोला छाप कार्मिको पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने की जरूरत है।ऐसे में आज पैरामेडिकल यूनियन लोगो ने जो बेरोजगार बैठे है उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष जतन कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्याबल के साथ जिलाधीश,प्रधानाचार्य,पी.बी.एम अधीक्षक,संभागीय आयुक्त व मुख्य चिकितसा एवम स्वास्थ्य अधिकारी और संयुक्त निदेशक के नाम से ज्ञापन भी दिया।और तुरंत कार्रवाई के लिए निवेदन किया। बीकानेर मै चल रही अवैध लैबो पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई के लिए भी कड़ी सख्ती से मांग की गई साथ ही ऐसे कार्मिक भी है जो बिना रजिस्ट्रेशन के सरकारी अस्पतालो में सेवाएं दे रहै है उनको हटाने में लिए भी आग्रह किया गया।प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत,जिलाउपाध्यक्ष विकास, मोदी,कुमेरदान,सहदेव,आतिफ, नीतीश चौधरी,योगेश भारद्वाज,देवकीनंदन,धर्मेंद्र,दीपेंद्र,गजेंद्र,धीरज,किशन,प्रवीण आदि।


Share This News