ताजा खबरे
IMG 20211202 WA0147 15 छात्राओं को मिली साइकिल, खिले चेहरे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post जयपुर/बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोविंदसर में शिविर आयोजित हुआ। 
शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से 15 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गई। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने नामान्तकरण के 25, राजस्व अभिलेख / खातों में शुद्धिकरण के 15, खाता विभाजन के 3, रास्ते के 4, नवीन कृषि पासबुक के 25, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ पट्टा आवंटन के 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उपनिवेशन विभाग ने 31 बीघा भूमि आवंटन जारी की। परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज के 16 पास, श्रम विभाग द्वारा 16 मजदूर डायरियां जारी की गई। ई-श्रम कार्ड से 17 लोगो को जोड़ा गया। आयोजन विभाग द्वारा जन आधार के 23 प्रकरण, वृद्धावस्था पेंशन के 3, विकलांग पेंशन का 1 तथा अन्य पेंशन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पालनहार योजना से 1 व्यक्ति को जोड़ा गया।
शिविर में प्रधान पुष्पा देवी सेठिया, उपायुक्त उपनिवेशन के.एल सोनगरा, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, राजस्व तहसीलदार सुल्तान सिंह, झंवरलाल सेठिया,ग्राम पंचायत सरपंच कांता देवी, विकास अधिकारी पंचायत समिति कोलायत दिनेश सिंह भाटी, मोहनदान, रामेश्वरलाल भूतड़ा आदि उपस्थित रहे।
अभियान साबित हो रहा वरदान अभियान
आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत सतासर में शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान उपखंड अधिकारी और शिविर प्रभारी डॉ. दिव्या चौधरी, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में आईसर निवासी सीताराम पुत्र लिच्छुराम जाट का खेत खसरा नं. 496, वर्ष 2016 में इनके भाई लाधूराम / लिच्छुराम के नाम पर दर्ज हो गया। सीताराम पिछले 5-6 वर्षों से भटक रहा था, परन्तु जमीन पुनः नाम करवाने में दिक्कतें आ रही थी। ग्राम पंचायत सतासर में लगा कैम्प इनके लिए वरदान बनकर आया। शिविर में अधिकारियों के सहयोग से सीताराम की जमीन का हाथों हाथ वाद दायर कर मौके पर ही निपटारा कर जमीन पुनः नाम करवा दी गई। साथ ही प्रार्थी को जमाबन्दी की नकल भी मौके पर ही प्रदान कर दी गई। प्रार्थी की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े तथा उसने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।


Share This News