ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20210324 WA0143 तंबाकू सेवन से हो रही टीबी, करेंगे जागरूक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। आज नायको का मोहल्ला गोगागेट पर आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा विश्व टीबी दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य इस वैश्विक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसे खत्म करना रहा।

संस्था की अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा की टीबी से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है, यदि किसी को बीमारी से जुड़ी किसी प्रकार की संभावना दिखाई दे तो बलगम की जांच जरूर कराएं। क्षय रोग के लिए सभी जांच व उपचार मुफ्त है।
साथ तंबाकू, सुपारी, पान मसाला, जर्दा आदि से होने वाले टीबी के दुष्प्रभावों के बारे में महिलाओं को समझाया।संस्थान के महामंत्री रमेश सियोता ने उपस्थित सभी जनों को अपने आसपास व परिवार के लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने व तम्बाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई।नीति शर्मा व सिद्धेश्वरी कुमारी ने महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का महत्व समझाया साथ सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए।
इस अवसर पर पीबीएम की कर्मचारी रोशन का संस्थान द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया|
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती कांता की अहम भूमिका रही व मनोज गुप्ता अपर्णा गुप्ता चोरू लाल ,रत्ना, भिखाराम , मोहन डागा आदि भी उपस्थित रहे।


Share This News