ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 74 एक से पांचवीं तक विधार्थी होंगे क्रमोन्नत! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार पांचवी तक के विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 6,7,9 तथा 11 की परीक्षाओं की भी  तिथियां प्रस्तावित की है।

6-7 की परीक्षा 15 से

कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 15 अप्रेल से प्रस्तावित है। हिन्दी विषय की परीक्षा 15 को,अंग्रेजी को 16 को,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल तथा गणित की 22 अप्रेल को परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा सात के हिन्दी विषय की परीक्षा 15 अप्रेल को अंग्रेजी,16 अप्रेल को हिन्दी,सामाजिक अध्ययन की 17 अप्रेल,गणित की 19 अप्रेल,तृतीय भाषा की 20 अप्रेल तथा विज्ञान की 22 अप्रेल को प्रस्तावित है।कक्षा 9 की हिन्दी की विषय की परीक्षा 15 अप्रेल,अंग्रेजी की 16,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल,गणित की 22 अप्रेल को होना प्रस्तावित है। इसी तरह कक्षा 11 की हिन्दी विषय की परीक्षा 6 अप्रेल,अंग्रेजी विषय की 7 अप्रेल,वैकल्पिक विषय प्रथम की 8 से 10 अप्रेल,वैकल्पिक विषय द्वितीय की 12 व 13 तथा 15 अप्रेल को,वैकल्पि विषय तृतीय की 16,17 अथवा 19 अप्रेल को प्रस्तावित है।20 अप्रेल से होगी प्रायोगिक परीक्षा,परिणाम 30 कोकक्षा 11 की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल के मध्य आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 और 9 के लिये कक्षा,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा एवं समाजोपयोगी उत्पादक कार्य का आंकलन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। 9 वीं और 11 कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल को घोषित किया जाएगा। तथा नवीन सत्र एक मई से शुरू होगा। साभार।


Share This News