ताजा खबरे
बीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशफल सब्जी मंडी प्रत्येक रविवार को खुली रहेगीट्रेन से कटने से युवक की मौतमधुमखियों के हमले में एक दर्जन से अधिक घायलदेश: दुनिया की मुख्य खबरें
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 74 एक से पांचवीं तक विधार्थी होंगे क्रमोन्नत! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार पांचवी तक के विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 6,7,9 तथा 11 की परीक्षाओं की भी  तिथियां प्रस्तावित की है।

6-7 की परीक्षा 15 से

कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 15 अप्रेल से प्रस्तावित है। हिन्दी विषय की परीक्षा 15 को,अंग्रेजी को 16 को,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल तथा गणित की 22 अप्रेल को परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा सात के हिन्दी विषय की परीक्षा 15 अप्रेल को अंग्रेजी,16 अप्रेल को हिन्दी,सामाजिक अध्ययन की 17 अप्रेल,गणित की 19 अप्रेल,तृतीय भाषा की 20 अप्रेल तथा विज्ञान की 22 अप्रेल को प्रस्तावित है।कक्षा 9 की हिन्दी की विषय की परीक्षा 15 अप्रेल,अंग्रेजी की 16,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल,गणित की 22 अप्रेल को होना प्रस्तावित है। इसी तरह कक्षा 11 की हिन्दी विषय की परीक्षा 6 अप्रेल,अंग्रेजी विषय की 7 अप्रेल,वैकल्पिक विषय प्रथम की 8 से 10 अप्रेल,वैकल्पिक विषय द्वितीय की 12 व 13 तथा 15 अप्रेल को,वैकल्पि विषय तृतीय की 16,17 अथवा 19 अप्रेल को प्रस्तावित है।20 अप्रेल से होगी प्रायोगिक परीक्षा,परिणाम 30 कोकक्षा 11 की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल के मध्य आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 और 9 के लिये कक्षा,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा एवं समाजोपयोगी उत्पादक कार्य का आंकलन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। 9 वीं और 11 कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल को घोषित किया जाएगा। तथा नवीन सत्र एक मई से शुरू होगा। साभार।


Share This News