ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 74 एक से पांचवीं तक विधार्थी होंगे क्रमोन्नत! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार पांचवी तक के विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 6,7,9 तथा 11 की परीक्षाओं की भी  तिथियां प्रस्तावित की है।

6-7 की परीक्षा 15 से

कक्षा 6 व 7 की परीक्षा 15 अप्रेल से प्रस्तावित है। हिन्दी विषय की परीक्षा 15 को,अंग्रेजी को 16 को,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल तथा गणित की 22 अप्रेल को परीक्षा होनी है। वहीं कक्षा सात के हिन्दी विषय की परीक्षा 15 अप्रेल को अंग्रेजी,16 अप्रेल को हिन्दी,सामाजिक अध्ययन की 17 अप्रेल,गणित की 19 अप्रेल,तृतीय भाषा की 20 अप्रेल तथा विज्ञान की 22 अप्रेल को प्रस्तावित है।कक्षा 9 की हिन्दी की विषय की परीक्षा 15 अप्रेल,अंग्रेजी की 16,तृतीय भाषा की 17 अप्रेल,विज्ञान की 19 अप्रेल,सामाजिक अध्ययन की 20 अप्रेल,गणित की 22 अप्रेल को होना प्रस्तावित है। इसी तरह कक्षा 11 की हिन्दी विषय की परीक्षा 6 अप्रेल,अंग्रेजी विषय की 7 अप्रेल,वैकल्पिक विषय प्रथम की 8 से 10 अप्रेल,वैकल्पिक विषय द्वितीय की 12 व 13 तथा 15 अप्रेल को,वैकल्पि विषय तृतीय की 16,17 अथवा 19 अप्रेल को प्रस्तावित है।20 अप्रेल से होगी प्रायोगिक परीक्षा,परिणाम 30 कोकक्षा 11 की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल के मध्य आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 और 9 के लिये कक्षा,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा एवं समाजोपयोगी उत्पादक कार्य का आंकलन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। 9 वीं और 11 कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रेल को घोषित किया जाएगा। तथा नवीन सत्र एक मई से शुरू होगा। साभार।


Share This News