Tp न्यूज़। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कुंदनमल बोहरा ने केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु मध्यम मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय पर्यायवरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 11 फरवरी 2021 के जारी होने वाले नोटिफिकेशन के कारण फ्लाई ऐश पर आधारित हजारों कुटीर एवं सूक्ष्म श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों पर गहराए संकट को दूर करवाने हेतु नोटिफिकेशन को रूकवाने बाबत पत्र भिजवाया। पत्र में बताया गया कि अभी हाल ही में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 11 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन का एक ड्राफ्ट जारी किया गया है जिसमें मिट्टी की ईंट के भट्ठों को बढ़ावा देने और फ्लाई ऐश की ईंट के उद्योगों को खत्म करने की दिशा में प्रावधान किए गए हैं । यदि ऐसा हुआ तो NLC थर्मल के आसपास लगी इकाइयाँ और बीकानेर जिले की और भी बहुत सारी फ्लाई ऐश इकाइयाँ बन्द हो जाएगी । वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण सभी उद्योग धंधे अपने अस्तित्व को बचाने के लिए प्रयासरत है वहीं दूसरी और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी होने वाले नोटिफिकेशन के कारण फ्लाई ऐश पर आधारित हजारों कुटीर एवं सूक्ष्म श्रेणी की इकाइयां बंद होने के कगार पर आ जायेगी वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फ्लाई ऐश पर निर्भर उद्योगों को अभी 5-10 वर्ष और प्रोत्साहन और संरक्षण की आवश्यकता है ।