Tp न्यूज़। नागरी भण्डार ट्रस्ट द्वारा नई साहित्यिक पहल के तहत 20 मार्च, 2021, शनिवार को सायं 5 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में काव्य-पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर के उदीयमान हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के कवि-शायर अपनी काव्य प्रस्तुतियां देंगे। ट्रस्ट के सचिव डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उदीयमान रचनाकारों को मंच देने के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य से प्रतिमाह एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी यह दूसरी मासिक कड़ी
है।
द्वितीय”कर्मयोगिनी-सम्मान” श्रीमती जमना देवी आचार्य को
Tp न्यूज़। समाजसेवी और कर्मशील महिला “श्रीमती दुर्गा देवी” की पावन स्मृति में आज कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर की श्रीमती जमना देवी आचार्य को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए “कर्मयोगिनी-सम्मान” से सम्मानित किया गया
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक “मैया” ने सम्मान करते हुए कहा कि श्रीमती जमना देवी आचार्य आज 73 वर्ष की उम्र में दिन में 15 पीड़ित व्यक्तियों को देखकर उनका अपनी कला से इलाज कर आराम देती है निस्वार्थ भाव से सेवा करना पुण्य का कार्य है और परमात्मा की भक्ति का उतम मार्ग है मैया ने कहा कि खासतौर से बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए उनकी हस्त चिकित्सा काफी लोकप्रिय और आरामदायक है इतना ही नही अपने कौशल से श्रीमती जमना देवी ने सेकड़ो महिलाओं को तैयार कर आगामी कई वर्षों तक इसका लाभ मिल सके ऐसा पुण्य कार्य किया है
सही अर्थों में अगर देखा जाए तो अपने मनुष्य जीवन का सही उपयोग जमना देवी आचार्य ने किया है महिलाओं को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य और महिला स्वावलंबन में उनका योगदान अनुकरणीय है आज उनका संम्मान करके फाउंडेशन अपने को गौरवान्वित महसूस करता है जिस तरह से दुर्गा देवी ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए कार्य किया ठीक वैसे ही जमना देवी आचार्य जी का कार्य रहा है और दुर्गा देवी की पावन स्मृति में यह दूसरा कर्मयोगिनी सम्मान उन्हें प्रदत कर संस्था खुद गर्वित है
सचिव आर के शर्मा ने कहा कि श्रीमती जमना देवी आचार्य जी ने अपने कार्यो की बदौलत हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी वो वास्तव में काबिले तारीफ है और उनके कार्य आज की पीढ़ी के लिए उदाहरण है जिनसे सीखा जा सकता है
समाजसेवी सत्यदेव शर्मा ने कहा कि जमना देवी आचार्य ने जिस तरह महिलाओं की आर्थिक आज़ादी के और उनके माली हालात को सुधारने के लिए उन्हें राह दिखाई वो समाज मे प्रेरणास्पद है
वरिष्ठ समाज सेवी श्रीलाल शर्मा,पुरषोत्तम सेवक, दुर्गादत भोजक,प्रवक्ता नितिन वत्सस ने जमना देवी आचार्य के कार्यो से सीख लेने की बात कही
इस अवसर पर रवि आचार्य, सतीश शर्मा, पिंकी, पुलकित, ध्रुविका,उमा देवी आचार्य, संजुलता,चंद्रकलाश दुष्यंत माधुरी सहित गणमान्य जन मौजूद थे।