Thar पोस्ट, बीकानेर : बीकानेर का निवासी जो कि हाल ही में लखनऊ प्रवासी है जिसने बीकानेर के अनेक छायाचित्र अपने मोबाइल व कैमरे में कैद किये जिससे वह फोटों बीकानेर में धूम मचा चुके हैं वैसे ही आज प्रथम द्वारा लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में अनेक फोटों अपने मोबाइल कैमरे में कैद किये गए। इन फोटों ने लखनऊ में इतनी धूम मचाई कि प्रथम द्वारा लिये फोटों को लखनऊ के सबसे बड़े सोशल मिडिया के इंस्ट्राग्राम पेज i.love.lucknow पर पोस्ट किया गया है तथा इस पेज पर भी लोग इस फोटों को अधिक से अधिक लाईक दे रहे है। आप को बता दे कि प्रथम कि यह पहली फोटों नहीं हैं जो लखनऊ में छा रही है अपितु प्रथम द्वारा अनेक फोटो विडियो लिये गए हैं जो अनेक लखनऊ के प्रसिद्ध सोशल मिडिया पेजों पर पोस्ट हो चुके है।