ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20211008 181036 शर्मा दम्पति को शिक्षक सम्मान प्रदान * विप्र की बैठक शनिवार को* बीकानेर में प्रदर्शन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar posts न्यूज़। शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति, बीकानेर द्वारा बालमुकुंद शर्मा व श्रीमती शीला शर्मा का शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । भास्कररत्नम परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए इनका माल्यार्पण, श्रीफल भेंटकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति में प्रदान कर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर समिति के संयोजक महेश भोजक ने कहा कि एक शिक्षक है देश के भविष्य का निर्माता होता है । आर के शर्मा ने कहा की श्रीमती शीला शर्मा का बालिका को शिक्षित करने में सराहनीय योगदान रहा है और बालिका शिक्षा से ही चरित्र निर्माण हो सकता है । कार्यक्रम में बजरंग लाल सेवग मास्टर जी, प्रांतीय महासभा के महासचिव संजय शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक, गिरिधर शर्मा, सत्यदेव शर्मा व दीपा शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे

विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर की आवश्यक बैठक शनिवार 2 बजे

बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर की आवश्यक बैठक 9 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 1 बजे विफा प्रदेश कार्यालय,बोथरा कॉम्प्लेक्स में जॉन 1 बी के प्रदेश अध्यक्ष भवर जी पुरोहित की अध्यक्षता में रखी गई है । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया है कि इस बैठक में विफा बीकानेर शहर के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है । विफा के संगठन महामंत्री नारायण जी पारीक ने कहा कि विफा द्वारा आगामी कार्यक्रम इस बैठक में आम सहमति से बनाये जाएंगे ।

जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Thar पोस्ट, राजस्थान। राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने मदरसों में कार्यरत शिक्षा सहयोगियों को नियमित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। शिक्षा सहयोगियों ने कहा की पिछले कई सालो से उनकी यह मांग चल रही है लेकिन सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। और नहीं उन्हें वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों के समान वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस मांग को लेकर उनके साथ शमशेर खा भालू फिर से दांडी यात्रा की शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

IMG 20211008 WA0129 शर्मा दम्पति को शिक्षक सम्मान प्रदान * विप्र की बैठक शनिवार को* बीकानेर में प्रदर्शन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News